मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के लघु एवं सीमांत कृषकों को सोलर फोटोवोलटैइक इरिगेशन पम्प की स्थापना के लिए भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय अनुदान के अतिरिक्त 45 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार द्वारा देने का निर्णय लिया है। इसके तहत वर्ष 2014-15 में प्रदेश के समस्त जनपदों में 5,000 सोलर फोटोवोलटैइक इरिगेशन पम्प की स्थापना की जाएगी, जिनमें 1800 वाॅट के 1350 पम्प, 3000 वाॅट के 3500 पम्प तथा 4800 वाॅट के 150 पम्प स्थापित होंगे। इसके लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के आय-व्ययक में 86.50 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
ज्ञातव्य है कि लघु एवं सीमांत कृषकों को 1800 वाॅट तथा 3000 वाॅट के सोलर फोटोवोलटैइक इरिगेशन पम्प की स्थापना के लिए 30 प्रतिशत तथा 4800 वाॅट के पम्प हेतु लघु, सीमांत एवं अन्य कृषकों के लिए 30 प्रतिशत केन्द्रीय अनुदान की व्यवस्था है। राज्य सरकार ने 1800 तथा 3000 वाॅट के सोलर इरिगेशन पम्प पर 45 प्रतिशत एवं 4800 वाॅट के सोलर इरिगेशन पम्प पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान देने का निर्णय लिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com