बिजली चोरी रोकने हेतु अभियान 12 जनवरी से

Posted on 10 January 2015 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आगामी 12 जनवरी से जिले में विद्युत चोरी रोकने हेतु अभियान की शुरूआत होगी जो 6 हफ्तो तक चलेगी। अभियान में प्रशासन, पुलिस तथा बिजली विभाग की संयुक्त टीमें गठित की जायेगी। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में बिजली चोरी रोकने हेतु अभियान के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक को सम्बोधित कर रही थी।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता, एस0डी0ओ0 तथा अवर अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि वे अपने टेलीफोन को आन रखे तथा किसी भी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडि़या व उपभोक्ताओं से ऐसी शिकायतें न मिले कि बिजली विभाग के अभियन्ताओं के फोन नही उठ रहे है। जिस अभियन्ता का फोन नही उठेगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे अपने अवर अभियन्ता, एस0डी0ओ0 तथा दोनों अधिशाषी अभियन्ताओं के फोन नम्बर/मोबाइल नम्बर आज ही सभी उपजिलाधिकारियों तथा क्षेत्राधिकारियों को उपलब्ध करायें। इनके नम्बर थानों पर भी उपलब्ध करा दिये जाय। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि विद्युत चोरी रोकने हेतु तीन फेज में तहसीलवार कार्य योजना बनाकर तत्काल प्रस्तुत करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, समस्त उपजिलाधिकारी, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता, एस0डी0ओ0, जे0ई0 उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2025
M T W T F S S
« Sep    
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in