भारतीय जनता पार्टी द्वारा यादव सिंह प्रकरण पर चरणवद्ध आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन की श्रंखला में 17 जनवरी को 12 महानगरों पर एक साथ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा उसके बाद नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में भी आंदोलन की योजना बनायी गयी है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने बताया कि आंदोलन के पहले चरण में नोएडा प्राधिकरण मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी के नेतृत्व में पश्चिम उ0प्र0 के सांसद एवं विधायकों और कार्यकर्ताओं ने जर्बरदस्त प्रदर्शन किया, फिर 5 जनवरी को पुनः प्रतिनिधि मण्डल ने प्राधिकरण सी.ई.ओ. से वार्ता के दौरान उत्पन्न सवालों का जबाव मांगा…….
ऽ नोएडा प्राधिकारण सी.ई.ओ. महोदय द्वारा नियुक्त विभागीय जांच को नजरंदाज करते हुए स्वयं उनके ही द्वारा किन परिस्थितियों में दागी व्यक्ति को तीनों एथारिटी का चार्ज आपके हस्ताक्षर से क्यों सौपा गया ?
ऽ यादव सिंह के विरूद्ध 13 जून 2012 को सी.ई.ओ. द्वारा दायर की गई एफ.आई.आर. को क्यों करानी पड़ी, उन पर क्या आरोप थे ?
ऽ 3 नवम्बर 2012 को गृह सचिव द्वारा स्वयं स्वतः संज्ञान लेकर क्यों सी.बी.सी.आई.डी. को केस सौपना स्वयं प्रश्न वाचक चिन्ह है किन दबावों में ऐसा गृह विभाग को करना पड़ा ?
ऽ वर्तमान छापे के बाद 11 दिन बाद निलम्बन का क्या कारण तथा उसको कहां सम्बद्ध किया गया था। तथा बिना मैडिकल सामान्य प्रार्थना पत्र को मैडिकल लीख स्वीकृत ?
ऽ कई बार के दागी निलम्बित अधिकारी जिसके विरूद्ध विभागीय जांच लम्बित थी उसकी बीमारी के प्रार्थना पत्र के सन्दर्भ में बीमार है या नहीं के लिये सी.एम.ओ. बोर्ड को सत्यापन के लिए क्यो नहीं भेजा ?
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com