भूमि अधिग्रहण विरोधी मोर्चा उत्तर प्रदेश एवं आॅल इण्डिया कृषक, खेत-मजदूर (ए.आई.के.के.एम.एस.) संगठन की प्रदेश कमेटी के आवाहन पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ सुलतानपुर जिले के किसान एवं खेत मजदूर गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर रैली प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के लिए भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लागू किया है जिसमें किसानों की सहमति लेना जरूरी ने समझा गया है। कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने भूमि अधिग्रहण का कानून संसद में बनाया था जिसकी अनदेखी यह सरकार कर रही है। पूर्व वाली केन्द्र सरकार ने किसानों की जमीन छीनने का षड़यंत्र रचा है इसलिए आनन-फानन में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लागू किया है। यह अध्यादेश किसान विरोधी है और पूंजी के पक्ष में है। इस अध्यादेश में किसान हितों की अनदेखी की गयी है। आल इण्डिया कृषक, खेत-मजदूर संगठन व भूमि अधिग्रहण विरोधी मोर्चा इस अध्यादेश को किसका विरोधी मानता है और एक अलोकतांत्रिक प्रक्रिया की उपज है। गुरूवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने के उपरान्त डीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस मौके पर डाॅ. रामनाथ मिश्र, सुरेश मौर्य, रामचन्द्र मौर्य, शेषमणि, देवी प्रसाद मिश्रा, श्रीराम मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com