केन्द्र सरकार द्वारा चलाये गये महिला सुरक्षा अभियान के सारे दावें खोखले साबित होते जा रहे है। वाराणसी से चलकर नई दिल्ली जा रही स्पेशल टेªन में जलालपुर और सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के बीच चलती टेªन की वातानुकुलित बोगी में महिला यात्रियों से लूट का मामला प्रकाश में आया पीडि़त यात्रियों ने चैन पुलिंग कर सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर जी.आर.पी. में मुकदमा पंजीकृत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली स्पेशल टेªन गाड़ी संख्या 04931 जैसे ही जलालपुर स्टेशन के आगे बढ़ी वैसे ही दो अज्ञात युवक गाड़ी की वातानुकुलित (ए.सी.) के बी.-1 कोच में यात्रा कर रही प्रीतिमा शरीफ पत्नी उमर शरीफ निवासी जलवायु बिहार सेक्टर 25 नोयडा अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रही थी कि अज्ञात दो युवकों ने उनका बैग लेकर भागने लगे जिसमें नकद रूपये के साथ जरूरी कागजात इत्यादि मौजूद थे वहीं उसी कोच में सफर कर रही दूसरी महिला प्रज्ञा पालीवाल पत्नी राजेश पालीवाल निवासी 150 समाचार अर्पाटमेन्ट मयूर बिहार फेस-1 नई दिल्ली का भी सामान लेकर रफू चक्कर हो गये। पीडि़तों ने सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर चेन पुलिंग करके हंगामा काटा। जिसे शान्त करने के लिए जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर मु.अ.सं.-1/15 धारा 392 भादवि के तहत दर्ज कर लिया जिसके पश्चात ही टेªन सुलतानपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com