अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी ने सभी सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त कराने तथा तटबन्धों के सैन्दर्यीकरण कराये जाने के सम्बन्ध में यथाशीध्र कार्य योजना प्रस्तुत करें ताकि शासन से धन की मांग की जा सकें। अपर जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में एक आवश्यक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त के सम्बन्ध में नदी के मध्य से बालू/मिट्टी हटाकर उसकी गहराई बढ़ाना, नदी के किनारे से मिट्टी/बालू का कटान करके नदी का चैडीकरण, नदी के रास्ते में पडने वाले घाटों पर प्राचीन मन्दिरों का जीर्णोधार, विभिन्न घाटों का सौन्दर्यीकरण सीढी आदि बनाकर करने, दाहसंस्कार हेतु शवदाह एवं सेड का निर्माण, विभिन्न स्थलों से बहने वाले छोटे-छोटे नाले जो नदी में गिरते है उनको एस0टी0पी0 योजना की स्थापना कराकर बहने वाले नाले-नालियों में जाने से रोका जाना, घाटों पर यात्रियों एवं दर्शनार्थियों हेतु आधुनिक सेडों, महिला स्नान घर एवं शौचालय का निर्माण, घाटों पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था व विद्युतीकरण, नदी के किनारे पडने वाले ऐसे रमणीय स्थल एवं पार्को का विकास किया जाना, घाटों पर हवन-पूजन निस्तारण सामग्री हेतु कुण्ड की स्थापना, दुर्गापूजा के अवसर पर स्थापित देवी प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु सम्बन्धित घाटो पर विसर्जन कुण्ड की स्थापना की कार्य योजना तैयार की जानी है। इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग, नगर पालिका, पर्यटन विभाग, विद्युत विभाग, जलनिगम आदि से जनवरी के अन्त तक कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, उपजिलाधिकारी लम्भुआ, अपर उपजिलाधिकारी सदर, नगर पालिका, विद्युत, सिंचाई, जलनिगम आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
इससे पूर्व पयागीपुर चैराहे के सौन्दर्यीकरण तथा ट्रैफिक प्रबन्धन के सम्बन्ध में एक बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी ने पयागीपुर चैराहे के ट्रैफिक प्रबन्धन, ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था के सम्बन्ध में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने लम्भुआ बाजार में सड़क पर अत्यधिक अतिक्रमण तथा लोकल टैैैैैक्सी स्टैण्ड आदि के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पयागाीपुर चैराहे तथा लम्भुआ बाजार पर से अतिक्रमण को हटाने सम्बन्धी कार्य योजना प्रस्तुत की जाय। बैठक में तिकोनिया पार्क से ओवर ब्रिज तक तथा गोलाघाट से गभडिया ओवर ब्रिज तक सड़क के चैैडीकरण का सुझाव भी दिया गया। बैठक में नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com