प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ द्वारा लिखित पुरस्तक ‘छोटी बातें, बड़े परिणाम’ का भव्य विमोचन कल 5 जनवरी, सोमवार को अपरान्हः 3.00 बजे मोती महल वाटिका में चल रहे लखनऊ बुक फेयर के मुख्य पाण्डाल में हो रहा है। प्रख्यात शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि हिन्दी साहित्य जगत की सशक्त हस्ताक्षर व प्रख्यात कवियत्री श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’ पुस्तक का विमोचन करेंगी। समारोह की अध्यक्षता डा. वेद प्रकाश आर्य, संपादक, आर्य लोकवार्ता, करेंगे। यह जानकारी विमोचन समारोह के संयोजक श्री राजेन्द्र चैरसिया ने दी है। श्री चैरसिया ने बताया कि विमोचन समारोह में समाज, शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता, प्रशासन आदि अनेक क्षेत्रों की मूर्धन्य हस्तिया एवं लखनऊ शहर के तमाम गणमान्य नागरिक समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे। इस अवसर पर आयोजित पुस्तक परिचर्चा में सर्वश्री श्री उमेश चन्द्र तिवारी, पूर्व आई.ए.एस, श्री मनोज तोमर, स्थानीय संपादक, राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ, ब्रदर जाॅय थामस, प्रधानाचार्य, मोन्टफोर्ट इण्टर कालेज, श्री ए एस बेदी, प्रधानाचार्य, काल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज, श्री वीरेन्द्र सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सूचना आयुक्त, श्री टी. पी. हवेलिया, समाजसेवी एवं श्री सैयद रफत, समाजसेवी आदि अपने विचार व्यक्त करेंगे।
श्री चैरसिया ने बताया कि पुस्तक ‘छोटी बातें, बड़े परिणाम’ समाज के सभी वर्गों के लिए समान रूप से उपयोगी है जो मनुष्य को समाजोनुकूल जीवन पद्धित अपनाने की प्रेरणा देती है, साथ ही साथ यह पुस्तक किशोर व युवा पीढ़ी के लिए जीवन को तरक्की की ओर ले जाने वाले विचारों को अनूठा संग्रह भी है। इस पुस्तक के माध्यम से पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने चारित्रिक उत्कृष्टता, जीवन मूल्यों व संस्कारों से रूबरू कराया है।
श्री चैरसिया ने बताया कि राणा प्रताप मार्ग स्थित, मोती महल वाटिका में चल रहे दस दिवसीय ‘लखनऊ बुक फेयर’ में प्रख्यात साहित्यकार, कवि व लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ द्वारा लिखित तमाम पुस्तकें स्टाल संख्या 151 पर उपलब्ध हैं। पं. शर्मा की इन ख्यातिप्राप्त पुस्तकों में ‘जागो, उठो, चलो’, ‘अवेक, एराइज, असेन्ड’, ‘जड़, जमीन, जहान’, ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’, ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली’, ‘अपना रास्ता खुद बनायें’, ‘कैसे बनें सफल माता-पिता’, ‘सच करें सपने’, ‘आओ करें ईश वंदना’ आदि प्रमुख हैं तथापि विमोचन के उपरान्त पुस्तक ‘छोटी बातें, बड़े परिणाम’ भी स्टाल नं. 151 पर बिक्री एवं प्रदर्शन के लिए उपलब्ध रहेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com