उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई एवं राजस्व मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर समस्त जनपदों को वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ में अप्रैल माह में ही रू0 25.00 लाख प्रति जनपद अग्रिम रूप से आपदा सम्बन्धी अनुमन्य राहत कार्योंं/आकस्मिक व्ययों के भुगतान हेतु उ0प्र0 राज्य आपदा मोचक निधि से आवंटित किया गया है।
प्रदेश की राहत आयुक्त लीना जौहरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शीतलहरी एवं ठंड से बचाव की पूर्व तैयारी के रूप में दिनांक 12 नवम्बर, 2014 को धनराशि आवंटित करते हुये समस्त जनपदों को समय से कम्बल क्रय कर वितरण करने एवं अलाव जलाये जाने संबंधी विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किये गये है। उन्होेंने बताया कि प्रदेश में शीतलहरी एवं ठंड से असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को निःशुल्क कम्बल वितरण हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अब तक कुल धनराशि रू0 20 करोड़ 10 लाख 77 हजार की स्वीकृत प्रदान की गयी है। प्रदेश में शीतलहरी एवं ठंड से बचाव हेतु अलाव जलाये जाने के लिये उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 3 करोड़ 27 लाख 50 हजार की धनराशि निर्गत की गयी है।
राहत आयुक्त ने बताया कि इस प्रकार अब तक कम्बल वितरण एवं अलाव जलाये जाने हेतु कुल धनराशि 23 करोड़ 38 लाख 27 हजार का आवंटन जनपदों को किया गया है। इसके अतिरिक्त जनपदों द्वारा दैवी आपदा राहत मद में अतिरिक्त मांग किये जाने पर उ0प्र0 शासन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये जनपदों को धनराशि निर्गत कर उपलब्ध करायी जा रही है। अतः दैवी आपदा सम्बन्धी कार्यों के लिए जनपदों को प्रर्याप्त धनराशि आवंटित की गयी है। उन्होनें बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 3,08,533 कम्बल वितरित किये गये है, 9,205 अलाव जलाये जा रहे है तथा 494 रैन बसेरे बनाये गये है। इसके अलाव स्वयंसेवी संस्थाओं आदि द्वारा 44,474 कम्बल वितरित किये गये है।जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक प्रदेश में ठंड से 07 लोगो की मृत्यु हुई है जिसमें से 01 मृत्यु इलाहाबाद में, 02 मृत्यु मिर्जापुर में तथा 04 मृत्यु गाजीपुर में हुई है।
राहत आयुक्त नें कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में शीतलहरी एवं ठंड से बचाव संबंधी किये जा रहे उपायों का उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निरन्तर अनुश्रवण किया जा रहा है। तथा निर्देश अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। शिकायत पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्व कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com