भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वीकृत जेण्एनण्एनण्यूण्आरण्एम के अंतर्गत काम्प्रिहेंसिव कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ;ब्ब्ठच्द्ध विषय पर क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्रए लखनऊ एवं नगरीय स्थानीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेशए के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 22ए दिसंबर 2014 को लखनऊ में किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नगरीय स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियोंए एवं अधिकारीयों को काम्प्रिहेंसिव कपैसिटि बिल्डिंग प्रोग्राम के उद्देश्यों से उन्मुख कराना तथा राज्य की क्षमता संवर्धन योजना एवं रणनीति पर विचारविमर्श कर उससे अंतिम रूप देना है।
कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों ने काम्प्रिहेंसिव कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ;ब्ब्ठच्द्ध के घटकों पर अपने अपने विचारों एवं सुझावों को रखा। कार्यशाला में व्यक्त किए गए सभी सुझाव काफी महत्वपूर्ण था व राज्य की क्षमता संवर्धन योजना को अंतिम रूप देने में कारगर साबित हुई।
कार्यशाला की अध्यक्षता श्री एसण्पीण्सिंहए सचिवए नगर विकास विभागए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा की गई । कार्यशाला में डॉण् निशीथ रायए निदेशकए क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केन्द्रए लखनऊ द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित किया गया। प्रतिभागियों में बरेली के मण् महापौरए डॉ आईण् एसण् तोमरए गोरखपुर की मण् महापौर डॉ सत्या पांडेय तथा उत्तर प्रदेश के नगर निगमों से आये नगर आयुक्त शामिल हुए। कुल ४५ प्रतिभागि सम्मिलित हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com