‘‘महात्मा गांधी नरेगा के 9 वर्ष - जमीनी हकीकत एवं चुनौतियां’’ विषयक एक चिन्तन शिविर आज गांधी भवन, निकट शहीद स्मारक, लखनऊ पर अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के सदस्य संजय दीक्षित द्वारा आयेाजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद(राज्यसभा) डाॅ0 संजय सिंह ने सम्बोधित किया। इस शिविर में प्रदेश भर से सामाजिक कार्यकर्ता, नरेगा में कार्यरत कांग्रेसजन, संविदाकर्मी एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यकम को सम्बोधित करते हुए डाॅ0 संजय सिंह ने प्रदेश भर के कांग्रेसजन, सामाजिक कार्यकर्ता, मनरेगा श्रमिक, पंचायत प्रतिनिधि एवं संविदाकर्मियों को एकजुट होकर शक्ति प्रदर्शन एवं मनरेगा के खिलाफ हो रहे षडयंत्र के विरोध में सड़कों पर उतरने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि आजाद भारत की सबसे महत्वपूर्ण अधिनियम को एक सुनियोजित साजिश के तहत कमजोर एवं बदनाम करने की कुचेष्टा की जा रही है। उ0प्र0 के भ्रष्ट अधिकारी तंत्र इससे पल्ला छुड़ाना चाहता है। मनरेगा के धन को लूटकर अकूत सम्पत्ति अर्जित करने के बाद अब वह सीबीआई के डर से इस योजना को ही खत्म करना चाहती है। धन के प्रवाह को धीमा कर, संविदाकर्मियों को मानदेय न देकर एवं मजूदरों की मजदूरी विलम्ब कर इस योजना के प्रति स्वतः आकर्षण समाप्त हो जाय, इस भ्रष्ट तंत्र की कार्ययोजना है।
श्री दीक्षित ने बताया कि चिंतन शिविर के दिन भर के व्यस्ततम सत्र के बाद यह निर्णय लिया गया कि आगामी फरवरी माह में डाॅ0 संजय सिंह के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ में एक विशाल प्रदर्शन/चक्का जाम किया जायेगा। जिसमें कांग्रेसजन के अतिरिक्त मनरेगा श्रमिक, पंचायत प्रतिनिधि एवं संविदाकर्मी भी बढ़चढ़कर हिस्सा लंेगे। इसके पूर्व जनवरी माह में पूर्वांचल, पश्चिमी उ0प्र0, बुन्देलखण्ड एवं मध्य उत्तर प्रदेश में इसी प्रकार के चिन्तन शिविर आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया, जिसमें संरक्षक एवं मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ0 संजय सिंह भाग लेंगे।
इस मौके पर डाॅ0 संजय सिंह ने प्रदेश सरकार को एक फरवरी तक संविदाकर्मियों का बकाया मानदेय, संविदाकर्मियों को समान काम, समान वेतन का दर्जा, प्रदेश में मनरेगा श्रमिकों की बकाया 100 करोड़ की मजदूरी देने का अल्टीमेटम दिया।
कार्यक्रम का संचालन संजय दीक्षित ने किया एवं वक्ताओं में पूर्व गृह मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री प्रमोद सिंह, श्री आनन्द राय, श्री रामेश्वर शुक्ल, श्री मनीश सिंह, श्री जगदीश राय, श्री राजीव सिंह इत्यादि ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री ओंकारनाथ सिंह, डा0 हिलाल अहमद, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री शरद सिंह, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्री रामबहादुर सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com