समापन कार्यक्रम 24 नवम्बर को प्रदर्शनी में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी
उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा चारबाग स्थित बाल संग्रहालय लखनऊ के परिसर में आयोजित खादी उत्सव-खादी महोत्सव प्रदर्शनी में स्थापित विभिन्न 202 स्टाॅलों पर अब तक 2.25 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई है।
यह जानकारी उपमुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड श्री जी0के0 त्रिवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि 24 नवम्बर को समाप्त होने वाली इस प्रदर्शनी में प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री नारद राय तथा प्रदेश के कौशल विकास एवं व्यवसायिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्र द्वारा प्रदर्शनी में विभिन्न प्रांतों से आये हुए खादी एवं ग्रामोद्योग उद्यमियों को प्रोत्साहन, उत्साहवर्धन एवं सम्मानित करने के लिये उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा।
श्री त्रिवेदी ने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड उ0प्र0 आयोजित प्रदर्शनी में भारी भीड़ होने के कारण खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की रिकार्ड बिक्री हो रही है। ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है। उन्होंने बताया कि खादी महोत्सव में आज खादी, आयुर्वेदिक दवाइयाॅं तथा अन्य ग्रामोद्योगी वस्तुओं के स्टालों पर काफी भीड़ रही। खरीददारों ने खादी सहित आयुर्वेदिक एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों के भारी मात्रा में क्रय किया तथा सिले-सिलाये कपड़ों सहित ऊनी एवं सूती खादी का कपड़ा भी खरीदा। इस महोत्सव में सर्वत्र युवाओं सहित बुजुर्ग तक ऊनी कपड़ों एवं कम्बलों को खरीदते हुए देखे गये। युवा प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अन्तर्गत मैड अकादमी के बच्चों व शिक्षकों ने नृत्य प्रस्तुत किया। गणेश वंदना शुभारम्भ व जस्ट डू इट जैसे संगीत पर प्रस्तुति दी। मैड अकादमी के शिक्षक वासु कुमार, दिविशा बोरा, नितिन गौतम, रोहित कुमार व शहर के कोरियोग्राफर अयान रहमान के नेतृत्व में ललित कुमार, विपिन कुमार, अंकित कुमार, अनुज, पूजा, हर्शिता, रूपाली, पलक, सोनम, साक्षी, शिवी, श्रेया एवं तनु द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
उन्होंने बताया कि आज सांस्कृतिक कार्यक्रम में संतोश व नीतू सिंह द्वारा भोजपुरी/चर्खागीत/सामाजिक/देशभक्ति/भजन गाकर श्रोताओं को अपने गानों पर झूमनें के लिए मजबूर कर दिया। संतोष द्वारा प्रस्तुत किया गया ‘‘खादी रहे आबाद, चर्खा चलन करें’’ व ‘‘दुश्मन मिले सवेरे, मगर मतलबी यार न मिले’’ तथा नीतू सिंह द्वारा प्रस्तुत ‘‘छोटे से नन्हें से हमका मिला रे बालम’’ पर दर्शक झूम उठे। संतोश व नीतू सिंह के युगल गीत ‘‘हम नौकरिया पे जाइब हो ललगुनिया की माई’’ पर खूब तालियां बजी।
‘‘कवि सम्मेलन/मुशायरा’’ के अन्तर्गत सर्वश्री मुकुल महान (लखनऊ), श्री सूर्य कुमार पाण्डेय (लखनऊ), श्री राजेश राज (गोरखपुर), श्री राजेन्द्र पण्डित (लखनऊ), डा0 निर्मल दर्शन (महमूदाबाद), श्री अशोक झंझटी (लखनऊ), श्री भोला नाथ ‘अधीर’ (लखनऊ), श्री पंकज प्रसून (रायबरेली) एवं कु0 प्रियंका शुक्ला (उन्नाव) कवि सम्मेलन/मुशायरे के कलाकारों/गायकों ने दर्शकों का दिल जीता और प्रदर्शनी की रौनक बढ़ायी।