भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार द्वारा घोषित राज्य पोषण मिशन की सफलता पर संन्देह व्यक्त किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने कहा कि सपा सरकार पहले बाल कल्याण और महिला कल्याण की पिछली योजनाओं का पूरा व्यौरा प्रदेशकी जनता के समक्ष दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी रोज-2 अपने विकास का घिसा पिटा रिकार्ड बजाने के बजाय धरातल पर काम करें। जच्चा और बच्चा के स्वास्थ्य और पोषण की पहले से चल रही योजनाऐं घपलों-घोटालों की शिकार हैं। पुरानी योजनाओं को आधा अधूरा छोड़ रोज-2 नई घोषणाओं का रिकार्ड बना रही है यह सपा सरकार।
डाॅ0 मिश्र ने आरोप लगाया कि प्रदेश की सपा सरकार पहले महिला कल्याण, बाल पुष्टाहार, परिवार कल्याण और एन.आर.एच.एम. की चल रही असफल योजनाओं के बारे में तो जनता को बताऐ । मुख्यमंत्री जी को एन.आर.एच.एम. के घपलों और घोटालों की ताजा स्थिति को भी जनता को बताना चाहिए। बच्चों और महिलाओं के पोषण की योजनाऐं पहले से ही भ्रष्टाचार की शिकार है। प्रदेश में मातृ-शिशु मृत्यु दर सर्वाधिक है, जिसके लिए पिछले दस वर्ष भी बसपा-सपा सरकारे जिम्मेदार है।
प्रवक्ता डाॅ0 मिश्र ने सपा सरकार के पोषण मिशन पर सरकार की नीयत पर सन्देह जताया। उन्होंने सरकार से पूछा कि जब राज्य पोषण मिशन बनाने का शासना देश अप्रैल 2013 में जारी हुआ था तो एक वर्ष 7 माह इस मिशन को लागू करने में क्यों लग गये? इस दौरान क्या सरकार सिर्फ पोषण योजना शुरू करने का सपना देख रही थी। इन योजनाओं को इच्छित वर्ग तथा पहुॅचाने का तन्त्र दुरूस्त करें सरकार।
प्रवक्ता डाॅ0 मिश्र ने सपा के मुख्यमंत्री पर व्यंग करते हुए कहा कि रोज-2 लैपटाप बांटने का घिसा -पिटा रिकार्ड बजाना बंद करें। सरकार पुरनी योजनाओं को बदहाल छोड़ रोज-2 नई घोषणाऐं कर रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com