उ0प्र0 के दुग्ध विकास मंत्री श्री राममूर्ति वर्मा ने रायबरेली जनपद में स्थित जर्सी पशु प्रजनन इकाई में जर्सी पशुओं के प्रजनन में वृद्धि करने तथा प्रजनन इकाई को सुदृढ़ बनाने, जर्सी पशुओं की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि इस फार्म की स्थापना का मुख्य उद्देश्य जर्सी सांड़ों का उत्पादन करना है। प्रदेश की पशु प्रजनन नीति के अनुसार डास्प योजना के अन्तर्गत क्रास ब्रेड सांड़ों के उत्पादन करने हेतु 40 साहीवाल तथा 18 हरियाणा गायों का फार्म में समावेश किया गया।
दुग्ध विकास मंत्री श्री वर्मा ने बताया कि रायबरेली के जर्सी पशु प्रजनन इकाई 58.5 एकड़ में स्थापित की गयी है। 42.5 एकड़ चारा उत्पादन की व्यवस्था के हेतु भूमि उपलब्ध है। 16 एकड़ भूमि आवास, गौशाला, प्रशासनिक भवन एवं प्रशिक्षण केन्द्र आदि के लिए उपलब्ध है।
दुग्ध विकास मंत्री ने बताया कि इस वर्ष माह सितम्बर तक हर्ड सं0-128 है। कुल 52 गायें हैं, 58 बछिया, 18 बछड़े तथा वर्तमान में 25 दूध देने वाली गायों की संख्या है। उक्त गायों से सितम्बर माह में प्रतिदिन औसत दुग्ध उत्पादन 74.87 लीटर प्राप्त किया गया। वर्ष 2014 में माह सितम्बर तक 13703 लीटर दुग्ध उत्पादन करके बिक्री की जा चुकी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com