प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, सुश्री कल्पना अवस्थी ने डायरेक्टर जनरल, एन0आई0सी0, भारत सरकार से प्रदेश के 14 राज्य विश्वविद्यालयों चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, डा0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा, महात्मा ज्योतिबाफुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली, बुन्देलखण्ड विश्विविद्यालय झांसी, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, लखनऊ विश्विविद्यालय, डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यलाय फैजाबाद, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, ख्वाजा मोइउद्दीन चिश्ती उर्दू-अरबी-फारसी विश्वविद्यालय लखनऊ, डा0 राम मनोहर लोहिया नेशनल लाॅ विश्वविद्यालय लखनऊ तथा राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद के साथ ही उच्च शिक्षा निदेशालय, इलाहाबाद एवं उ0प्र0 राज्य उच्च शिक्षा परिषद लखनऊ में एन0के0एन0 कनेक्टिविटी की सुविधा दिये जाने का अनुरोध किया है।
प्रमुख सचिव ने डायरेक्टर जनरल के भेजे पत्र में कहा है कि एन0आई0सी0 द्वारा उत्तर प्रदेश के कुछ शोध एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में नेशनल नाॅलेज नेटवर्क (एन0के0एन0) के तहत उच्च गति की ब्राण्डबैण्ड सेवा उपलब्ध कराई गई जिससे बड़ी संख्या में छात्र, शोधकर्ता एवं शिक्षणगण लाभान्वित हो रहे हैं।
प्रमुख सचिव ने 139 राजकीय महाविद्यालयों की सूची भी भेजी है जिनमें भी एन0के0एन0 कनेक्टिविटी के तहत इण्टरनेट की बेहतर सुविधा दिये जाने का अनुरोध किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com