उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप’ ने बताया कि आजीविका/राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन केतहत सितम्बर 2014 तक कुल 7.52 करोड़ की धनराशि व्यय करके 9704 महिला समूहों को रिवाल्विंग फण्ड उपलब्ध कराया गया एवं 1578 महिला समूहों को ऋण वितरित किया गया।
यह जानकारी देते हुये श्री गोप ने बताया कि वर्ष 2014-15 में 31980 समूहों को सुदृढ़ करने का अनुमानित लक्ष्य है। भारत सरकार द्वारा इस हेतु 249.69 करोड़ रुपये की कार्य योजना स्वीकृत की गयी है। उन्होंने बताया कि आजीविका/राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन का मुख्य उद्देश्य गरीब ग्रामीणों को सक्षम और प्रभावशाली संस्थागत मंच प्रदान कर उनकी आजिविका के निरन्तरण वृद्धि करना है। उन्होंने बताया कि वित्तीय सेवाओं तक उनकी बेहतर और सरल तरीके से पहुंच बनाना और उनकी पारिवारिक आय को बढ़ाना है।
श्री गोप ने बताया कि प्रत्येक बी0पी0एल0 परिवार को स्वयं सहायता समूह (एस0एच0जी0) के दायरे में लाना है। ग्रामीण बी0पी0एल0 परिवारों को आसानी से ब्याज की कम दर पर बैंकों से विभिन्न चरणों में ऋण प्राप्त कराना है। साथ ही एस0एच0जी0 फेडरेशन का विभिन्न स्तरों पर गठन एवं सुदृढ़ीकरण करना तथा क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण के लिये प्रत्येक जिले में ग्रामीण स्वतः रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की स्थापना की जा रही है। एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत वित्तीय सहायता भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा 75ः25 के अनुपात में वहन की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com