समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रामगोपाल यादव द्वारा स्वयं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उंगली उठाये जाने के बाद मुख्यमंत्री के गृह जनपद इटावा में हो रहीं घटनाएं प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था की पोल खोल रही हैं।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि पिछले कुछ समय पहले चाहे मुरादाबाद में एसएसपी द्वारा समाजवादी पार्टी के नेता से मुलाकात कराने में देरी की वजह से अपने फालोवरों की पिटाई का मामला रहा हो, चाहे फैजाबाद में अवैध खनन रोकने गये एक पुलिस अधिकारी पर सपा नेता द्वारा हमला बोलना हो, बागपत में एक दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री के पिता द्वारा दरोगा की वर्दी उतरवाने की धमकी हो, चारबाग रेलवे स्टेशन पर महिला आईपीएस अधिकारी के साथ पुलिस के सिपाही द्वारा की गयी बदसलूकी हो, यह तमाम वाकये ऐसे हैं जो यह साबित करते हैं कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी और पुलिस दोनों ही कानून व्यवस्था को तार-तार करने में जुटे हुए हैं। प्रदेश में पूरी तरह अराजकता का वातावरण व्याप्त हो चुका है।
प्रवक्ता ने कहा कि जिस प्रकार इटावा कोतवाली क्षेत्र में बवाल हुआ और साम्प्रदायिक हिंसा की घटना हुई, आम लोगों को उपद्रवियों द्वारा अकारण मारा-पीटा गया और वाहनों में तोड़ फोड़ की गयी, शर्मनाक घटना है, यदि मुख्यमंत्री जी के जनपद का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य जनपदों का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com