उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के किसानों को समय से उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं यथाशीघ्र सुनिश्चित करा ली जाय। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क कर प्रदेश मे पर्याप्त उर्वरक आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु निरन्तर अनुरोध किया जाय। उन्होंने कहा कि यह समय से सुनिश्चित किया जाय कि प्रदेश के किसानों को उर्वरक की कमी कतई न होने पाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रदेश के किसानों को पर्याप्त उर्वरक समय से उपलब्ध कराने हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कृषकों द्वारा रबी सीजन में टाॅप ड्रेसिंग के समय यूरिया उर्वरक की माँग को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा नवम्बर माह में यूरिया उर्वरक की प्रीपोजीशनिंग सुनिश्चित करा ली जाय। जिससे की माँग के समय उपलब्ध यूरिया का प्रयोग किया जा सके।
बैठक में बताया गया कि भारत सरकार से रबी 2014-15 में 38.00 लाख मी0टन यूरिया, 12.50 लाख मी0टन डी0ए0पी0, 6.00 लाख मी0टन एन0पी0के0 एवं 1.50 लाख मी0टन एम0ओ0पी0 की माँग की गयी थी, जिसके सापेक्ष क्रमशः 35.00 लाख मी0टन 12.00 लाख मी0टन, 5.00 लाख मी0टन एवं 1.00 लाख मी0टन की सहमति प्रदान की गयी है, जिसमें से माह अक्टूबर हेतु यूरिया 6.50 लाख मी0टन, डी0ए0पी0 4.50 लाख मी0टन, एन0पी0के0 1.50 लाख मी0टन एवं एम0ओ0पी0 0.30 लाख मी0टन, माँग के सापेक्ष भारत सरकार क्रमशः 6.39 लाख मी0टन यूरिया, 2.42 लाख मी0टन डी0ए0पी0, 1.51 लाख मी0टन एन0पी0के0 एवं 0.74 लाख मी0टन एम0ओ0पी0 का आवंटन प्राप्त हुआ है। दिनांक 26 अक्टूबर, 2014 तक उर्वरक विनिर्माता/प्रदायकर्ताओं द्वारा 3.99 लाख मी0टन यूरिया 1.52 लाख मी0टन डी0ए0पी0, 1.03 लाख मी0टन एवं 0.33 लाख मी0टन एम0ओ0पी0 आपूर्ति की गयी है। माह सितम्बर का अवशेष यूरिया 2.65 लाख मी0टन, डी0ए0पी0 5.51 लाख मी0टन, एन0पी0के0 1.39 लाख मी0टन एवं एम0ओ0पी0 0.44 लाख मी0टन है, इस प्रकार कुल 6.64 लाख मी0टन यूरिया, 7.03 लाख मी0टन डी0ए0पी0, 2.42 लाख मी0टन एन0पी0के0 एवं 0.77 लाख मी0टन एम0ओ0पी वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
बैठक में यह भी बताया गया कि फास्फेटिक उर्वरकों की प्रीपोजीशनिंग कर ली गयी है। वर्तमान में 6.64 लाख मी0टन यूरिया, 7.03 लाख मी0टन डी0ए0पी0 तथा 2.42 लाख मी0टन एन0पी0के0 की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है। वर्तमान में उर्वरकों की कमी नहीं है।
बैठक में प्रमुख सचिव, सहकारिता श्री शैलेष कृष्ण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com