लखनऊ के युवा लेखक चैधरी जिया इमाम ने मुंबई में वरिष्ठ फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल से मुलाकात कर उनको अपनी संगीतकार नौशाद पर लिखी किताब भेट की और फिल्मी पत्रकारिता पर केन्द्रित अपनी नई किताब के लिये उनके विचार भी लिये। युवा लेखक के लेखन प्रयासों की सराहना करते हुए श्री बेनेगल ने पुस्तक की भूमिका लिखने के लिए राजी हो गए।
युवा लेखक जिया इमाम पत्रकारिता और सिनेमा पर रची नई किताब के लिये वह अब तक कई शहरांे का दौरा कर चुके हंै। इसी सिलसिले में वह श्याम बेनेगल से मुम्बई मे स्थित उनके दफतर मे मिले और इस किताब के लिये उनका एक इंटव्यू कर उनका इस नई किताब के लिए अग्रिम लेख भी लिया। इस मौके पर जि़या इमाम ने श्याम बेनेगल को अपनी एक किताब भी भंेट की। श्याम बेनेगल के अलावा इस किताब मे अनेक फिल्मी हस्तियों और वरिष्ठ पत्रकारांे के तासुरात शामिल किये गए हैं। जिया इमाम ने नौशद और मोहम्मद रफी की जीवनी के अलावा अंगे्रजी मे एक उपन्यास ‘बियाण्ड द होराईजन’ के नाम से लिखा है, यह सारी किताबे बाज़ार में उपल्बध हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com