प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा है कि मुल्क में मौजूदा हालात के मद्देनजर यह जरूरी है कि हम सब धैर्य से काम लेंए आपस में मिलजुल कर प्यार.मोहब्बत से रहें और किसी के बहकावे में न आएं क्योंकि शरारती तत्व हर क्षण इस मौके की तलाश में हैं कि किस तरह से समाजए प्रदेश और मुल्क में नफरत की आग भड़काई जाये। उन्होंने कहा कि मुल्क में खौफ और दहशत का माहौल पैदा करने के लिए आधा सच सामने लाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जोकि पूरे झूठ से कहीं ज्यादा खतरनाक होता है। इस तरह के परिदृश्य में अपने वजूद को बनाये रखना कितना मुश्किल हैए इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। इसलिए हम सब को बड़े सब्र और तहम्मुल से काम लेना होगा।
श्री आजम खां कल रात्रि यहाँ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की लखनऊ शाखा द्वारा आयोजित श्सर सैयद डेश् को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने ने कहाकि हम सब को अपने.अपने मजहब पर गर्व का अनुभव करना चाहिए और बिना किसी टकराव और तनाजे के मुल्क को एक ऐसी शक्ल देनी चाहिए जिस पर हम सब को नाज हो।
सर सैयद अहमद को खिराज.ए.अकीदत पेश करते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा कि सर सैयद अहमद द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए शानदार काम से प्रभावित होकर और उनके द्वारा स्थापित यूनिवर्सिटी में तालीम.ओ.तरबियत हासिल कर उन्होंने भी इल्म और तरबियत की रौशनी चारों ओर फैलाने का बीड़ा उठाया है और रामपुर की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी इसका जीता.जागता उदहारण है। उन्होंने कहाकि जौहर यूनिवर्सिटी की मुखालफत करने वालों की परवाह किये बिना वह एक मजबूत इरादे के साथ शिक्षा की इस मशाल की रौशनी हर क्षेत्र व हर कोने में फैलाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। किसी भी बाधा या रोड़े से वह पीछे हटने वाले नहीं हैं।
कार्यक्रम को प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री श्री यासर शाह तथा पूर्व डीजीपी श्री रिजवान अहमद ने भी सम्बोधित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com