उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आगामी 05 नवम्बर को समाजवादी पेंशन योजना का शुभारम्भ करेंगे। वर्तमान वित्तीय वर्ष से शुरू होने वाली इस योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति के 12 लाख, अल्पसंख्यक समुदाय के 10 लाख तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के 18 लाख गरीब परिवार लाभान्वित होंगे।
यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री यहां जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती नगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन कार्ड प्रदान कर योजना की शुरूआत करेंगे। यह योजना देश में किसी भी राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों से संचालित की जाने वाली सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना है। इसके तहत प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों मंे रहने वाले सभी वर्गाें के ऐसे 40 लाख गरीब परिवार लाभान्वित होंगे जिनके पास आय के उपयुक्त साधन उपलब्ध नहीं हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि समाजवादी पेंशन योजना अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से भिन्न है। यह सशर्त धनराशि अंतरण योजना है जिसमें शर्ताें की पूर्ति होने पर प्रोत्साहन स्वरूप वार्षिक वृद्धि का प्राविधान है। योजना के तहत चयनित परिवार के मुखिया को प्रथम वर्ष में 500 रु0 प्रति माह की धनराशि ई-पेमेंट के माध्यम से कोर बैंकिंग सिस्टम के अधीन उनके बैंक खातों में प्रेषित की जाएगी। दूसरे वर्ष से छठे वर्ष तक कतिपय शर्ताें की पूर्ति होते रहने पर पेंशन धनराशि में 50 रुपये प्रतिवर्ष वृद्धि का प्राविधान है। उदाहरणस्वरूप वर्ष 2015-16 में लाभार्थी की मासिक पेंशन राशि बढ़कर 550 रुपये हो जाएगी और अन्ततः छठे वर्ष में यह 750 रुपये प्रतिमाह पर स्थिर हो जाएगी। इस योजना में परिवार को एक इकाई माना गया है। परिवार में स्वयं/स्त्री/अविवाहित पुत्र, पुत्री/माता /पिता/भाई या अन्य कोई सदस्य जो साथ में रहता हो तथा एक ही चूल्हे का बना हुआ खाना खाता हो, शामिल होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com