उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिलावट खोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गत 9 अक्टूबर को जनपद हाथरस में प्रवर्तन दल द्वारा छापा मारकर दूध में मिलावट हेतु प्रयोग किये जाने वाला लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य का अपमिश्रक सीज किया गया। दीपावली त्यौहार के मद्देनजर पूरे प्रदेश में मिलावट खोरों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
यह जानकारी आज यहां प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्री हेमन्त राव ने देते हुए बताया कि प्रदेश में आम जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु मिलावट खोरों के विरूद्ध छापे की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध मारे गये 3225 छापे में 4091 संदेहास्पद खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किये गये। संग्रहीत नमूने की जांच में 949 नमूने मिलावट के पाये गये। इस दौरान प्रवर्तन दल द्वारा 33412 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण भी किया गया।
श्री राव ने बताया कि 949 नमूनों में मिलावट पाये जाने पर 866 व्यक्तियों/प्रतिष्ठानों के विरूद्ध न्यायालयों में 803 वाद दायर किये गये। न्यायालय द्वारा 630 वादों में 781 व्यक्तियों को अर्थदण्ड, 32 व्यक्तियों को सजा एवं 8 व्यक्तियों को सजा एवं अर्थदण्ड दोनों लगाया गया। उन्होंने बताया कि मिलावटी/सिंथेटिक दूध के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के दौरान कुल 1525 छापे मारे गये, जिसमें दूध के 1774 नमूने संग्रहीत किये गये तथा भारी मात्रा में सिंथेटिक एवं मिलावटी दूध को जब्त एवं नष्ट किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com