चीनी मिलों द्वारा गन्ना पेराई शुरू न करने से प्रदेश के गन्ना किसान परेशान हैं। किसान अपने गन्ने को औने-पौने दामों में बिचैलियों के हाथों बेंचने को मजबूर हैं और खुद को किसानों का हितैषी बताने वाली समाजवादी पार्टी की सरकार किसानों के प्रति उदासीन रवैया अख्तियार किये हुए है।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि गन्ने के समर्थन मूल्य को लेकर लगातार बैठकें चल रही हैं किन्तु राज्य सरकार की किसान विरोधी रवैये के चलते अभी तक समर्थन मूल्य तय नहीं हो पाया है। प्रदेश का गन्ना किसान जहां पिछले बकाये भुगतान को लेकर आन्दोलनरत है वहीं चीनी मिलों के समय से पेराई शुरू न किये जाने से दोहरे संकट से जूझ रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों की अनदेखी कर रही है। उन्होने मांग की है कि गन्ने का समर्थन मूल्य 350 रूपये प्रति कुंतल तत्काल घोषित किया जाय एवं चीनी मिलों को अविलम्ब चालू किया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com