Categorized | लखनऊ.

अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2014’ सी.एम.एस. में 31 अक्टूबर से

Posted on 21 October 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) द्वारा चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2014’ का आयोजन 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2014 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर महोत्सव में प्रतिभाग हेतु जार्डन, श्रीलंका, नाईजीरिया, नेपाल, इण्डोनेशिया, बांग्लादेश एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 700 से अधिक छात्र लखनऊ पधार रहे हैं जबकि अनेक ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक, कम्प्यूटर विशेषज्ञ एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद् ‘कोफास-2014’ की विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायकांे की भूमिका निभायेंगे। यह जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में ‘कोफास-2014’ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री कृष्णन ने दी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्रीमती कृष्णन ने कहा कि लखनऊ की सरजमीं पर 17वीं बार आयोजित किया जा रहे कम्प्यूटर ओलम्पियाड का उद्देश्य देश व विश्व की युवा पीढ़ी व छात्रों को उन्नत प्रौद्योगिकी से रूबरू कराना व कम्प्यूटर ज्ञान के प्रति प्रोत्साहित करना है।
प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए श्रीमती कृष्णन ने कहा कि कम्प्यूटर के ज्ञान की आवश्यकता तो आज प्रमाणित ही है जिसके माध्यम से छात्र अपनी शैक्षिक उन्नति को सही दिशा दे सकते हैं। ग्लोबल विलेज का स्वरूप लेती वर्तमान विश्व व्यवस्था में कम्प्यूटर की महत्वूपर्ण भूमिका है, ऐसे में कम्प्यूटर का ज्ञान व उसका सही उपयोग भावी पीढ़ी के अत्यन्त उपयोगी है। कोफास-2014 के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए श्रीमती कृष्णन ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड द्वारा भावी पीढ़ी में कम्प्यूटर, टेक्नोलाॅजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस के प्रति सूक्ष्म विश्लेषण की प्रवृत्ति को विकसित करने का प्रयास किया जायेगा। इस चार दिवसीय ओलम्पियाड के अन्तर्गत कम्प्यूटर में प्रतिस्पर्धा तो होगी ही, साथ ही इससे मेलजोल और भाई-चारे की भावनाओं का भी विकास होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यहाँ देश-विदेश के मेधावी छात्रों को यहाँ काफी कुछ सीखने को मिलेगा। श्रीमती कृष्णन ने कहा कि इस आयोजन उद्देश्य छात्रों में कम्प्यूटर विषय में और रुचि बढ़ाना, ज्ञान की वृद्धि करना व वैज्ञानिक सोच और विश्वव्यापी दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रेरित करना है। इसके अलावा छात्रों में विश्व एकता और विश्व शान्ति की भावना का विकास करना भी है।
अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2014’ की प्रतियोगिताओं पर प्रकाश डालते हुए श्रीमती कृष्णन ने बताया कि देश-विदेश के भावी बाल वैज्ञानिकों के लिए वेबटेक, ब्रेन्ज, टर्नकोट, ई-कोलाज, कम्प्यूटर क्विज, कोफास डूडल, साफ्टेक, मैथ डाट काॅम, डिबेट, कम्प्यूटर विजार्ड एवं काॅस्टेक आदि रोचक प्रतियोगितायें सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित की जायेगी। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बाल वैज्ञानिक अपने ज्ञान-विज्ञान का आदान-प्रदान करने के साथ ही अपनी योग्यता एवं बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे साथ ही देश-विदेश से पधारे इन छात्रों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच भी प्रदान किया जायेगा, जिसमें विश्व स्तर पर यह अपने ज्ञान का आदान-प्रदान करेंगे। श्रीमती कृष्णन ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड भावी पीढ़ी का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने में मददगार साबित होगा।
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि देश-विदेश से आने वाले यह छात्र अति मेधावी छात्र होते हैं। यहाँ आकर ये मेधावी छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय तो देते ही हैं साथ ही अपने-अपने देश की संस्कृति, सभ्यता, रहन-सहन एवं शिक्षा का आपस में आदान-प्रदान भी करते हैं जिससे इन छात्रों में ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना का विकास होता हैं। इन अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का हमारा मुख्य उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ विश्व एकता की भावना भी इन छात्रों में जागृत करने का है, जिससे ये पूरा विश्व एक कुटुम्ब बन सके और हम सब इसके नागरिक बन सकें, तभी इस भावी पीढ़ी के भविष्य को संवारा जा सकता है।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘कोफास-2014’ का भव्य उद्घाटन आगामी 31 अक्टूबर को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में सम्पन्न होगा एवं इसके उपरान्त 1 नवम्बर से समस्त प्रतियोगिताएं व समापन समारोह सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कोफास की प्रतियोगिताएं छात्रों की प्रतिभा को तो उभारेंगी ही अपितु उनके मनोबल व आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होंगी एवं चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करने का हौसला देंगी।
श्री शर्मा ने बताया कि इस चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड में देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमें इस प्रकार हैं: जुबली स्कूल, जार्डन, रिचमंड कालेज, श्रीलंका, नालंदा कालेज, श्रीलंका, माउंट सेंट गैबरील सेकेण्डरी स्कूल, नाइजीरिया, जकार्ता नान्यांग स्कूल, जकार्ता, इण्डोनेशिया, नोट्रेडेम कालेज, बांग्लादेश, अपेक्स इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल, नेपाल, मोनास्टिक हायर सेकेण्डरी इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल, नेपाल, अन्नपूर्णा रेजीडेन्शियल स्कूल, नेपाल,  सैनिक आवासीय महाविद्यालय, नेपाल, सनराइज पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, जेवियर इण्टरनेशनल कालेज, नेपाल, पमीर एकेडमी, नेपाल, कुंवरवर्ती इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल, नेपाल, आदर्श विद्या निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, हिलटाॅप स्कूल, जमशेदपुर, पूरनचंद विद्या निकेतन, कानपुर, तपोवन विद्यास्थली, पिथौरागढ़, सेंट आगस्टीन डे स्कूल, कोलकाता, लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी, कोलकाता, डीपीएस इण्टरनेशनल, साकेत, नई दिल्ली, सेक्रेड हर्ट हायर सेकेण्डरी कान्वेन्ट स्कूल, लुधियाना, पंजाब, सेंट कबीर रेजीडेन्शियल स्कूल, हिसार, हरियाणा, कार्मेल जूनियर कालेज, जमशेदपुर, निर्मला इंग्लिश स्कूल, उड़ीसा, बीसीएम आर्य माॅडल सी.से. स्कूल, लुधियाना, यंग स्कालर्स एकेडमी, शिकोहाबाद, सनबीम स्कूल, वरुणा, वाराणसी, ओंकारनंदा सरस्वती नीलायम, ऋषिकेष, उत्तराखंड, जे एच तारापोर स्कूल, जमशेदपुर, भवन्स बी पी विद्या मंदिर, नागपुर, सेंट माक्र्स सी.से. पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली, सनबीम इंग्लिश स्कूल, भगवानपुर, लंका, वाराणसी, डालिम्स सनबीम स्कूल, सिगरा, वाराणसी, भारतीय विद्या भवन, महाराष्ट्र, दिशा डेल्फी पब्लिक स्कूल, राजस्थान, दयावती मोदी एकेडमी, रामपुर, सेंट एलायसिस हाई स्कूल, कानपुर, वीआईजी इंग्लिश स्कूल, जमशेदपुर, बाल भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा, नई दिल्ली, सेंट आगस्टीन डे स्कूल, कोलकाता, सेंट पीटर्स कालेज, आगरा, गुरूकुल एकेडमी, लखनऊ, स्कालर्स होम, लखनऊ, हार्नर कालेज, लखनऊ, केन्द्रीय विद्यालय, गोमती नगर, लखनऊ, लखनऊ पब्लिक इण्टर कालेज, आनन्द नगर, लखनऊ, मोन्टफोर्ट इण्टर कालेज, लखनऊ एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in