प्रदेश के सिंचाई एवं लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश के सभी जिलों के अधीक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये हैं कि आगामी फसल के लिए किसानों को किसी भी हाल में पानी की समस्या का सामना न करना पडे़। उन्होंने कहा कि किसानों की पानी की आवश्यकताओं को देखते हुए सभी नहरों, माइनरों एवं रजबहों की सफाई हर-हाल में एक निश्चित समय में पूरा कर लिया जाये। इसमे लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी को बक्शा नही जायेगा। श्री यादव ने कहा कि चाहे नहर में पानी हो या पानी न हो उसकी सफाई अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहाॅ आवश्यकता न हो वहां पर भी नहर, माईनर तथा रजबहों की सिल्ट सफाई मार्च-अप्रैल तक हो जानी चाहिए।
श्री यादव आज सिंचाई विभाग के सभा कक्ष में प्रदेश के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ नहरों की सिल्ट सफाई की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में ऐसी नहरें हंै जिनकी सफाई 20 वर्षों से नही हुई है यह अत्यन्त खेदजनक है। श्री यादव ने कहा कि नहरों, माइनरो और रजबहों की सफाई न होने से वे सिमटती जा रही है तथा उस पर दूसरे लोग कब्ज़ा कर ले रहे है। उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी नहर के अन्दर पेड़-पौधे नही होने चाहिए। श्री यादव ने कहा कि नहरों की पट्टीयों को हर-हाल में दुरूस्त कर दिया जाय तथा उस पर लगे पेड़ों को अतिशीघ्र काट कर चलने के योग्य बनाया जाय।
श्री यादव ने अधीक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सिल्ट सफाई की माॅनीटरिंग खुद करे तथा मौके पर जाकर निरीक्षण करे कि काम गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो रहा है कि नही और उसकी प्रगति से हमे भी अवगत कराया जाये। उन्होंने कहा कि सभी अधीक्षण अभियन्ता और अधिशासी अभियन्ता क्षेत्रों में जाकर रात्रि विश्राम करे तथा किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को जाने। किसानों की समस्याओं के निस्तारण मे जो भी हो सकता है उसे हर-हाल में करे। श्री यादव ने कहा कि सभी गेस्ट हाउसों की मरम्मत कराके रहने के लायक बना लें ताकि रात्रि विश्राम में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
प्रमुख सचिव श्री दीपक सिंघल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने-अपने कामों में लग जाये यदि किसी को किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी हो तो हमे अवगत कराये उसका निस्तारण शासन स्तर से अतिशीघ्र करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी काम के लिए पैसे की कोई कमी नही है और यदि आवश्यकता पड़ती है तो उसके लिए सप्लीमेटरी बजट में अलग से मांग की जायेगी परन्तु किसी भी दशा में मंत्री जी के दिये गये निर्देश का पालन होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com