उत्तर प्रदेश के पशुधन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी0ई0ओ0) डा0 बलभद्र सिंह यादव ने शासन के निर्देशों के अनुपालन में इटावा जनपद में 67 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थित राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र में भदावरी भैंसों के प्रजनन, संरक्षण तथा संवर्धन की आधुनिक सुविधाओं की सुदृढ़ व्यवस्था करके उक्त प्रक्षेत्र का कायाकल्प कर दिया है। उक्त राजकीय पशु प्रक्षेत्र में 67 हेक्टेयर भूमि का समतलीकरण तथा वर्षों से एकत्रित गोबर की खाद को उक्त भूमि में डालकर पशुओं के लिए हरे चारे की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। पशुओं के लिए उक्त क्षेत्र में पानी की व्यवस्था हेतु तालाब का सौन्दर्यीकरण करके वर्ष भर पेयजल की उपलब्धता भी सुनिशिचत करा दी है। उन्होंने पशुओं को खाने हेतु हरे चारे और भूसे की अच्छी व्यवस्था की है। पशुशाला के आवास का जीर्वोंद्धार कार्य भी शुरू किया गया है।
डा0 यादव ने बताया कि पशुधन विकास परिषद द्वारा इटावा के भदावरी भैंस प्रजनन, संरक्षण एवं संवर्धन प्रक्षेत्र तथा यमुना पारी बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र के सुदृढ़ीकरण कीे उत्तम व्यवस्था की गई है। प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के अवलोकनार्थ भी उक्त प्रक्षेत्र में परिषद द्वारा की गई व्यवस्था की वीडियोंग्राफी कराकर सी0डी0 तैयार करके और की गई व्यवस्था की आनलाईन रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है।
डा0 यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के राजकीय पशुप्रजनन, संरक्षण एवं संवर्धन प्रक्षेत्रों के विकास हेतु उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद को सांैपने का निर्णय लेकर एक सराहनीय कदम दुग्ध विकास एवं पशुधन के विकास हेतु उठाया है। परिषद द्वारा उक्त प्रक्षेत्रों का विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डा0 उदय सिंह संयुक्त निदेशक राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र इटावा द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। प्रक्षेत्र की समस्त भूमि पर साल भर पशुओं के लिए हरा चारा उगाने तथा चारा बीजों के उत्पादन के लिए विकसित किया जा चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com