उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुपालन में 10 अक्टूबर से मुहपका एवं खुरपका रोगों से पशुओं के बचाव हेतु पूरे प्रदेश में चलायें जा रहे निःशुल्क टीकाकरण अभियान में अब तक एक करोड़ से अधिक पशुओं को टीके लगाये जा चुके हैं।
यह जानकारी प्रदेश के पशुधन विकास मंत्री श्री राजकिशोंर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए शासन स्तर से कड़ी निगरानी की जा रही है। पशुपालकों की सुविधा हेतु टीकाकरण टीमें प्रत्येक ग्राम में जायेंगी और किसानों के घर जाकर उनके दुधारू पशुओं को निःशुल्क टीके लगायेगी।
पशुधन विकास मंत्री ने बताया कि प्रत्येक जनपद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों/पशुचिकित्सा अधिकारियों, पशु चिकित्सकों को प्रत्येक ग्राम में पशुपालकों/किसानों की सुविधा हेतु उनके पशुओं का टीकाकरण किये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि किसान अथवा पशुपालक अपने पशुओं को उक्त रोगों से बचाव हेतु टीकाकरण के विषय में जानकारी के लिए निकट के पशु चिकित्सा केन्द्रों/उप पशुचिकित्सा केन्द्रों पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
पशुधन मंत्री ने बताया कि यदि कहीं टीकाकरण टीमें नहीं पहुंच पा रहीं हो तत्काल पशुरोग नियंत्रण अधिकारी डा0 पी0के0 त्रिपाठी के मो0 न0-9415152898 पर सूचित कर सकते हैं। पशुपालक/किसान भाई अपने पशुओं को मुहपका एवंखुरपका रोग से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण के विषय में पशुपालन निदेशालय लखनऊ में स्थित नियंत्रण कक्ष के फोन-0522-2741991 एवं 0522-2741992 अथवा टोल फ्री न0-1800-180-5141 पर भी सूचना दर्ज करा सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com