जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि 01 जनवरी 2015 की अहर्ता के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 15 अक्टूबर को सभी पदाभिहित स्थलों पर करा दिया गया है। उन्होनें बताया कि सभी पात्र व्यक्तियों का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जाने, अंकित त्रुटियों को शुद्ध किये जाने एवं मृतक, डुप्लीकेट, एवं शिफ्टेड मतदाताओं के नाम अपमार्जित कर निर्वाचक नामावली शत-प्रतिशत शुद्ध किये जाने के उद्देश्य से 19 अक्टूबर एवं 2 नवम्बर को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होनें जनपद में नियुक्ति सभी बूथ लेबल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे 19 अक्टूबर को तथा 2 नवम्बर को विशेष अभियान तिथियों में अपने-अपने मतदेय स्थल पर सम्बन्धित मतदाता सूची एवं तत्सम्बन्धी फार्म पर्याप्त मात्रा में लेकर सुबह 9ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक उपस्थित रहेगे। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा है कि बूथ लेबल अधिकारी चाहे वे शिक्षक हो अथवा लेखपाल सभी भारत निर्वाचन आयोग के अधीन है। इस विशेष अभियान की तिथि में उनका अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करना अनिवार्य है।
जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण हेतु विधान सभावार वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी है। उन्होनें 188 सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सी0डी0ओ0, 187 इसौली के लिए सी0आर0ओ0, 189 सदर के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, 190 लम्भुआ के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा 191 कादीपुर के लिए डी0डी0सी0 को जिम्मेदारी सौपी है। जिलाधिकारी ने सेक्टर आफीसर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित सभी उपजिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष अभियान में भ्रमण कर कार्य संपादित कराने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा है कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com