प्रदेश के लोक निर्माण, सिचाई ,जल संसाधन, सहकारिता, परती भूमि विकास, राजस्व अभाव, सहायता पुर्नवास, तथा लोक सेवा प्रबंधन विभाग मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने जनपद सीतापुर मे अपने भ्रमण कार्यक्रम के अन्र्तगत तहसील महोली का शिलान्यास व बिसवाॅ तहसील के नवीन भवन के लोकार्पण सहित अन्य करोड़ों रूपयो की विभिन्न योजनाओ का लोर्कापण व शिलान्यास किया।
उक्त अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि तहसील व थाने जनता की सेवा के लिये होते हैं यहाॅ जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिये। उन्होने कहा कि नहरो की सिल्ट सफाई तथा सड़कों की मरम्मत तथा जनपद की बाढ़ समस्या का निराकरण कराया जायेगा। कटान का सर्वे कराया जायेगा और जहाॅ-जहाॅ कटान की स्थिति है उसे ठीक कराया जायेगा। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी जनता की समस्याओं का तत्परता से निराकरण करें। जनता को कहीं दिक्कत नही होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि जनता की बात जो अधिकारी और कर्मचारी नही सुनेगा उनके विरूद्ध कार्रवाही होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं का कियान्वयन युद्ध स्तर पर किया जाये इसमे शिथिलता किसी स्तर पर क्षम्य नही होगी।
श्री यादव ने बिसवाॅ मे 27.66 करोड़ से बने 132 के0बी0ए0 विद्युतसब स्टेशन तथा 3.40 करोड़ की लागत से बने तहसील के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इसके अलावा 4.10 करोड़ रूपये की लागत से आसरा आवास कालोनी और 107 करोड़ रूपये की लागत से बिसवाॅ चहलारी मार्ग तथा राजकीय इण्टर कालेज बेहतलियाॅ सम्पर्क मागर्, साधूपुरवा सम्पर्क मार्ग, धवकलगंज सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास भी किया। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों के प्रति कटिबद्ध है। सभी विभागों के अधिकारी पूरी लगन और निष्ठा के साथ विकास कार्यों का समयबद्ध ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चिित करें। समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह वर्मा, कारागार राज्य मंत्री श्री रामपाल राजवंशी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी ली।
इस अवसर पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह , विधायक श्री महेन्द्र सिंह झीन, विधायक श्री अनूप गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा जिलाधिकारी श्री बी0एल0 पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कृष्ण, अपर जिलाधिकारी श्री एस0के0 दीक्षित के अलावा सम्बन्धित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com