आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती सुरभि रंजन ने कहा कि आकांक्षा समिति 500 विकलांग बच्चों -लड़के-लड़कियों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनायेगी ताकि विकलांग बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकंे तथा अपने जीवन में आगे बढ़ सकंे। उन्होंने कहा कि विकलांग बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास हेतु आकांक्षा समिति हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायेगी ताकि बच्चों के अन्दर हीन भावना न आने पावे तथा वे अपने गुणों को विकसित कर अपने जीवन को उज्जवल बनाये। उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति का उद्देश्य गरीब, असहाय एवं विकलांग लोगों की मदद कर उनको आवश्यक सुविधा उपलबध कराना तथा रोजगार परक निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर अपने पैरों पर खड़े होने योग्य बनाना है।
श्रीमती रंजन आज सी0एम0एस0 गोमती नगर, विशाल खण्ड में आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित विकलांग कल्याण सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति महिलाओं के उत्थान के कई कार्यक्रम निरन्तर आयोजित करा रही है। अभी हाल में ही महिला सशक्तीकरण तथा महिला उत्थान के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति की ओर से इच्छुक लड़कियों को जूडो -कराटे का प्रशिक्षण भी निःशुल्क दिलाया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज आकांक्षा, उ0प्र0 द्वारा 150 व्हील चेयर, 50 ट्राई साइकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र व छडि़याँ आदि विकलांगों को वितरित करायी जा रही हैं।
आकांक्षा, उ0प्र0 की अध्यक्षा, श्रीमती सुरभि रंजन द्वारा सी0एम0एस0,गोमती नगर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आये हुए बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें संकेत स्कूल के श्रवण बाधित बच्चों द्वारा प्रस्तुतीकरण, आशा ज्योति, इन्दिरा नगर के मानसिक मन्दित बच्चों द्वारा प्रस्तुतीकरण, स्पर्श बालिका इन्टर कालेज, लखनऊ की दृष्टिबाधित छात्राओं द्वारा प्रस्तुतीकरण, सेंट फ्रंासिस स्कूल, ठाकुरगंज, लखनऊ के श्रावण बाधित बच्चों द्वारा प्रस्तुतीकरण तथा नारी शक्ति तथा विकलांगों के शक्तिवर्धन पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। विकलांग बच्चों के कार्यक्रमों के श्रेष्ठ प्रस्तुतीकरण से सभागार उपस्थित जन समुदाय की तालियों से गूँज उठा।
कार्यक्रम में जनपद बाराबंकी, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, सीतापुर तथा लखीमपुर खीरी से आये हुए 250 विकलांगजन तथा उनके सहयोगियों ने भाग लिया। इस अवसर पर 500 विकलांगजनों को आकांक्षा, उ0प्र0 द्वारा भोजन भी उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम में आकंाक्षा समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती सिनी शर्मा, श्रीमती ऊषा शर्मा, सचिव श्रीमती डा0 शुभ्रा मित्तल एवं श्रीमती पूर्वी कुलश्रेष्ठ, श्रीमती नीलम शुक्ला, श्रीमती ऊषा शर्मा, श्रीमती अर्चना कुमार, डा0 प्रतिभा भाटिया, श्रीमती रेनू मित्तल, श्रीमती ममता वर्मा, श्रीमती विनीता कुमार एवं अन्य सदस्याओं सहित, परियोजना निदेशक, यूपीडा, श्री राजन शुक्ला, सचिव विकलांग श्री अनिल कुमार सागर, आई0जी0 महिला सेल श्री नवनीत सिकेरा सहित अन्य सभ्रान्त नागरिक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com