Categorized | लखनऊ.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रान्तीय पदाधिकारियों जिला/शहर अध्यक्षों/महिला संगठकों की अत्यावश्यक समीक्षा बैठक प्रान्तीय

Posted on 18 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रान्तीय पदाधिकारियों जिला/शहर अध्यक्षों/महिला संगठकों की अत्यावश्यक समीक्षा बैठक प्रान्तीय मुख्य संगठक प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक का मूल उद्वेश्य देश और देशवासियों में संस्कार एवं सेवा की भावना पैदा करने एवं जनमानस में संवेदनशील जनमानस तैयार करना था, क्योकि आज के चकाचैंध युग में सत्ता के लिए संघर्ष करना और स्वार्थसिद्वि के लिए अपनी प्रंशसा और दूसरो की बुराई करके ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जिससे मानव मन से करूणां दया और हमदर्दी समाप्त कर देश में दुर्भावना और षड़यन्त्र का माहौल तैयार कर गंगा-जमुनी तहजीब को बिगड़ने का ही प्रयास होता है। कदाचित भारत का स्वतंत्रता संग्राम कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ा गया और इतना बड़ा आन्दोलन जो महात्मा गांधी के नेतृत्व में अहिंसात्मक था कही ढूढ़ने पर इतिहास में नही मिलेगा। आज सत्ता संघर्ष में राजनैतिज्ञयों और विभिन्न दलो के उद्वेश्य में भटकाव आ गया है, क्योकि प्रदेश और देश के निर्माण का उद्वेश्य एक स्वच्छ समाज की स्थापना है लेकिन दलगत राजनीति के कारण सत्ता संघर्ष में राजनैतिक दल एक दूसरे के कट्र दुश्मन साबित हो रहे है। पिछले समय इस देश में कभी क्षेत्रवाद की राजनीति, तो कभी जातिवाद की राजनीति तो कभी सामप्रदायिकता का नंगा नाच राजनैतिक दलो द्वारा किया गया। यह वही भारत है, ऋषियों एवं मुनियों की भूमि है, जहाॅं पर सर्वधर्म सम्भाव का सिद्धान्त प्रतिपादित हुआ था, परन्तु आज इन राजनैतिक दलों द्वारा हमारी सांस्कृतिक भावनाओं का जड़ से समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है, क्यों कि वे जानते हैं कि जब तक समाज को एक दूसरे से लड़ाया नहीं जायेगा तब तक उनकी राजनैतिक खिचड़ी नहीं पक सकती।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश कंाग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक श्री प्रह्लाद प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि इन्हीं बातों को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 17 अक्टूबर, 2014 को कंाग्रेस सेवादल की एक बैठक आयोजित की गयी है, जिसका मुख्य ऐजेन्डा पूर्व बैठकों और कार्यक्रमों की समीक्षा, जनपद/शहर/संसदीय/विधानसभाई/ ब्लाक/वार्ड का पुनर्गठन, कंाग्रेस सदस्यता अभियान में हर स्तर पर साझेदारी , प्रान्तीय प्रशिक्षण प्रशिक्षक शिविर, प्रान्तीय सम्मेलन, प्रान्तीय सेवा शिविर 2015 प्रयाग, कंाग्रेस सेवादल को आत्मनिर्भर बनाने पर चर्चा एवं सहयोग की प्रक्रिया पर विचार, विभिन्न मण्डलों और जनपदों में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की रणनीति को अन्तिम रूप देना सहित पूर्व अखिल भारतीय मुख्य संगठक स्व0 नवीन भाई शाह के निधन पर शोक संवेदना वयक्त की गई  है।
भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार जनविरोधी नीतियों में सुधार हेतु महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन को सात सूत्रिय ज्ञापन दिया गया जो प्रकाशनार्थ में संलग्न है।
प्रमुख वक्ताओे में सर्वश्री रामकृष्ण द्विवेदी, राजनारायण यादव,सत्यदेव त्रिपाठी,राजबहादुर,हरीश बाजपई,राघवेन्द्र नारायण,सेवादल के पदाधिकारी शर्मानन्द मिश्रा,गिरिजा शंकर अवस्थी,विजय सिंह कुशवाहा रामबहादुर सिंह चैहान,दिनेश पायलेट राजदेव तिवारी,अमर सिंह जायसवाल, यमुना प्रसाद पाण्डेय,नरेश दीक्षित,सरवर अली,अच्छन खां,नुरूलहुदा राइन,जहान सिंह नागर,संजीव गुप्ता,राकेश सिंह,राजू कश्यप,सी0पी0 गोैतम लक्ष्मी सिंह,मुन्नी देवी,भूपेन्द्र शुक्ला,नेकराम बघेल अदि।
श्री द्विवेदी ने बताया कि इसके उपरान्त कांग्रेस सेवादल का एक जूलूस राजभवन गया जहां सेवादल के प्रभारी श्री राजनरायन, मुख्य संगठक श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी, श्री राघवेन्द्र नारायण, श्री शर्मानन्द मिश्र एवं श्रीमती विजय लक्ष्मी ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। (ज्ञापन की प्रति संलग्न है)

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in