हिन्दी की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘लमही’ की ओर से वर्ष 2013 के लिए ‘लमही सम्मान’ उर्दू के मशहूर अफसाना निगार तारिक छतारी को प्रदान किये जाने का निर्णय वरिष्ठ अफसाना निगार सलाम बिन रजाक की अध्यक्षता में समालोचक इलियास शौकी और प्रोफेसर सगीर अफराहीम की निर्णायक समिति ने लिया है।
‘लमही’ पत्रिका के प्रधान सम्पादक एवं सम्मान संयोजक विजय राय ने आज यहां बताया है कि प्रतिवर्ष कथा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाने वाला ‘लमही सम्मान’ लगातार दो वर्ष हिन्दी कथाकार को और उसके बाद एक वर्ष उर्दू के अफसाना निगार को दिया जाता है। तारिक छतारी से पूर्व उर्दू के लिये ये सम्मान साजिद रशीद को प्रदान किया गया था। श्री राय ने बताया इस बार लमही सम्मान 09 नवम्बर को अलीगढ़ में प्रदान किया जायेगा। इस सम्मान में 15 हजार रुपये, अंगवस्त्रम् और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com