भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री जानते है, अवांछित तत्व प्रदेश में माहौल बिगाड़ रहे तो कार्यवाही क्यों नहीं करते। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि जाति और मजहब के खाचे में विभाजित कर अपराध से लेकर विकास तक के कार्यो में कार्यवाही करती अखिलेश सरकार समानता की राह निकलेगी समाजवाद से की बात तो करती है, किन्तु आचरण ठीक उसके विपरीत होता है।
पार्टी मुख्यालय पर सोमवार को चर्चा के दौरान प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री मुम्बई के विभिन्न कार्यक्रमों में उत्तर भारतीयों को सम्बोधित करते हुए सभी वर्गो के उत्थान की बात करते है, पर सच्चाई है कि समाजवादी पेंशन योजना में मजहब के आधार पर आरक्षण दिये जाने का प्रावधान किया जाता है। अवस्थापना सुविधाओं के विकास की बात करते है, पर विकास के लिए भी मजहबी आधार पर गांवों का चयन होता है। निवेश को आकर्षित करने के बड़े-बड़े दावे होते है पर प्रदेश के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा कानून व्यवस्था है, जिसको चुनौती देते समाजवादी नेता ही है। किसी राज्य में निवेश तभी बढ़ सकता है जब निवेशक के खुद की और उसके पूंजी की सुरक्षा है। जो प्रदेश सरकार दे ही नहीं पा रही है।
उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख लोहिया जी की पुष्यतिथि पर समानता की बात करते है पर हालात राज्य के है कि लोग अपनी मांगो को लेकर सड़क पर है, उनकी सुनने की कौन कहे, उनका स्वागत ही लाठी से होता है। कम्प्यूटर शिक्षकों पर आज राजधानी में जिस तहर पुलिसिया कहर बरपा है क्या इसी तरह समाजवाद लाये जाने की वकालत डा0 लोहिया ने की थी।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बातों की वजाय काम पर ध्यान दे मुख्यमंत्री। बात महिला सुरक्षा की और हालात यह है राज्य में लगातार महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराध के आंकड़े बढ़ रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com