उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी सरकार के द्वारा विद्युत दरों मे भीषण बढोत्तरी के विरोध मे भारतीय जनता पाटी, कानपुर महानगर के पार्षद दल द्वारा बडा चैराहा, भारत माता प्रतिमा स्थल, पर एक विशाल धरने का आयोजन नगर निगम सदन मे भा.ज.पा पार्षद दल के उपनेता सदन सत्येन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया। धरने मे विभिन्न वक्ताओं के द्वारा कानपुर महानगर द्वारा उत्तर प्रदेश मे सबसे अधिक राजस्व देने के बावजूद बिजली, व अन्य मूल भूत सुविधाओं के आभाव पर आक्रोश व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने अपने उदबोधन मे राज्य सरकार द्वरा कानपुर महानगर एंव यहाँ की जनता के विरूद्व पक्षपात पूर्ण व्यवहार व रवैये की घोर निन्दा की। वक्ताओं ने प्रदेश के मंत्री व सपा नेता आजम खाॅ के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एंव भारत माता के विरूद्व अभ्रद्र टिप्पणी, पर भी रोष व्यक्त करते हुये कहा कि यह उनकी विकृत मानसिकता का परिचय देती है और अपने को चर्चा मे रखने के लिए व वर्ग विशेष का नेता बनने के लिए आजम खाॅ असफल प्रयास है। प्रदेश सरकार के द्वरा जनहित के कार्य न करके भ्रष्टाचार, लिप्त कार्यो को बढ़ावा दिया जा रहा है। समाज के सभी वर्ग के लोगो के ऊपर बिजलीदरों की बढ़ोत्तरी के साथ-साथ अन्य प्रकार के प्रत्यक्ष व परोक्ष करो का बोझ अनावश्यक रूप से लाद दिया गया है। जबसे समाजवादी पार्टी की सरकार आयी है, तबसे भ्रष्टाचार व अपराध को बढ़ावा तथा महिलाओं के ऊपर अत्याचारों की घटनाओं मे वृद्धि हो रही हेै। प्रशासन की अक्षमता से आम जन त्रस्त है तथा जनता बढ़े हुये बिजली के दरों को देने के लिए तैयार नही है। भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर एंव पार्षद दल के द्वारा निरन्तर संघर्ष जारी रहेगा। धरने पर भारतीय जनता पार्टी, के जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मैथानी जी के द्वारा प्रदेश सरकार की गलत नीतियों एंव वोट बैक के तुष्टीकरण के असफल प्रयास की घोर निन्दा की गयी। प्रदेश मे सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला कानपुर महानगर है और सबसे महंगी बिजली भी कानपुर महानगर के जनमानस को लेनी पड़ रही है। भीषण कटौती के साथ विद्युत मूल्य वृद्धि भी जनता के ऊपर थोपी जा रही है। भा.ज.पा मूल्य बृद्धि को लेकर संघर्ष जारी रखेगी। कानपुर मे बिजली की किल्लत है ओैर सरकार के निवाइन्दो को कई बार संघर्ष के माध्यम से व प्रतिनिधि मण्डल के माध्यम से अवगत कराया गया है संघर्ष जारी रहेगा, जब तक कानपुर महानगर के लोगो को पूर्णतया बिजली की समस्या से राहत नही मिल जाती।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com