उ0प्र0 सरकार की ग्रामीणों, किसानों, पशुपालकों, दुग्ध उत्पादकों एवं दूध के कारोबारियों के हित में संचालित महत्वाकांक्षी कामधेनु डेयरी योजना के अन्तर्गत अब तक प्रदेश के 75 जनपदों में से 48 जनपदों में प्रत्येक जनपद में एक-एक कामधेनु डेयरी यूनिट की स्थापना की जा चुकी है और इन डेयरियों से दुग्ध उत्पादन हो रहा है।
यह जानकारी प्रदेश के पशुधन विकास मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि संक्रिय 48 कामधेनु डेयरी इकाइयों से प्रतिदिन 26500 लीटर दूध का उत्पादन किया जा रहा है। इन सक्रिय कामधेनु डेयरी इकाइयों में उन्नति प्रजाति की दुधारू गाय/भैंसों का पालन किया जा रहा है। इनमें 1422 गायें तथा 632 भैंसे पाली गयी है।
पशुधन विकास मंत्री ने बताया कि वर्ष 2014-15 में भी 350 कामधेनु डेयरी इकाइयों के लक्ष्य के सापेक्ष 299 लाभार्थियों का कामधेनु डेयरी इकाइयों की स्थापना हेतु चयन किया गया है। सभी लाभार्थियों के आवेदन पत्र बैंकों से ऋण स्वीकृति हेतु बैंकों को भेजे जा चुके हैं। इनमें से 6 जनपदों-बागपत, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, औरैया, कासंगज तथा अलीगढ़ जनपदों में कामधेनु डेयरी यूनिट की स्थापना हेतु आवेदकों को ऋण स्वीकृत किया जा चुका है।
पशुधन विकास मंत्री ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों/मुख्य विकास अधिकारियों/मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों तथा मण्डलीय अपर पशुपालन निदेशकों को कामधेनु डेयरी इकाइयों की स्थापना के संबंध में रिपोर्ट शासन तथा पशुपालन निदेशालय को शीघ्र भेजने के निर्देश दिये हैं। श्री सिंह ने जिलाधिकारियों/मुख्य विकास अधिकारियों को कामधेनु डेयरी यूनिट की स्थापना के इच्छुक चयनित लाभार्थियों को बैंकों से शीघ्र ऋण भी स्वीकृत किये जाने के निर्देश दिये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com