सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तीन हजार से अधिक शिक्षक व कार्यकर्ता कल 8 अक्टूबर, बुधवार को विशाल ‘अहिंसा मार्च’ निकाल रहे हैं, जिसके माध्यम से सी.एम.एस. शिक्षक जनमानस को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के अहिंसा के विचारों को आत्मसात करने एवं तपोनिष्ठ महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाओं के अनुसार भारतीय संस्कृति व सभ्यता को अक्षुण्ण बनाये रखने का संदेश देंगे। यह विशाल मार्च कल 8 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस चैकी से प्रारम्भ होगा एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम पहुँचकर एक विशाल समारोह में परिवर्तित हो जायेगा, जहाँ देश की दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं महर्षि वाल्मीकि के जीवन दर्शन पर आधारित रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक समारोह सम्पन्न होगा। इस अवसर पर श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, आई.ए.एस., सचिव, मुख्यमंत्री, उ.प्र., मुख्य अतिथि होंगे जबकि श्री अमित मेहरोत्रा, प्रोग्राम मैनेजर, यूनिसेफ, विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. (श्रीमती) भारती गाँधी सी.एम.एस. शिक्षकों के विशाल ‘अहिंसा मार्च’ की अगुवाई करेंगे तथापि इस अवसर पर शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता व अन्य अनेक क्षेत्रों की प्रख्यात हस्तियाँ एवं सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याएं मार्च में शामिल रहेंगी। इस अहिंसा मार्च में सी.एम.एस. शिक्षक ‘महात्मा गाँधी अमर रहें’, ‘विश्व एकता जिन्दाबाद’, व एकता, शान्ति व अहिंसा के नारे लगाते हुए अमन-चैन का संदेश तो देंगे ही साथ ही साथ विभिन्न प्रकार नारे व स्लोगन लिखे तख्तियाँ, बैनर व पोस्टर, विभिन्न देशों के झण्डे व ग्लोब के माध्यम से चरित्र निर्माण, सत्य, अहिंसा एवं वसुधैव कुटुम्बकम की सीख देंगे। इसके अलावा राष्ट्रपिता के संदेशों से ओतप्रोत स्लोगन लिखे सैकड़ों रिक्शें, गाडि़याँ आदि भी अहिंसा मार्च की शोभा को चार-चांद लगायेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि ‘अहिंसा मार्च’ के उपरान्त सी.एम.एस. शिक्षक ‘अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ मनायेंगे एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की अहिंसा की भावना एवं स्वच्छता के संदेश को सारे विश्व में प्रवाहित प्रचारित करने का संकल्प व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया जायेगा। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. संगीत शिक्षक विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आदर्श समाज की अवधारणा को जन-जन तक पहुचायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com