सात सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के नेतृत्व में संवर्ग की मांगों/समस्याओं को लेकर 25 सितम्बर 2014 से जारी क्रमिक अनषन एवं 02अक्टूबर 2014 से जारी सामूहिक उपवास का कार्यक्रम ऊर्जा प्रबन्धन एवं संगठन नेतृत्व के मध्य बनी स्पष्ट सहमति तथा प्रबन्धन द्वारा विभिन्न मांगों के संदर्भ में दिए गये लिखित एवं समयबद्ध आष्वासनों के बाद आन्दोलन समाप्त कर दिया गया। जिसमें से प्रमुख मांग गे्रड पे रू0 4800/- के संदर्भ में प्रबन्धन द्वारा संगठन को अवगत कराया गया कि संगठन अपने तथ्यों सहित प्रस्ताव बनाकर भेजे जिसको संस्तुति के साथ समिति को भेजा जाएगा एवं समिति की षीघ्र बैठक कराकर संगठन को अपने तथ्यों को समिति के समक्ष रखने का अवसर प्रदान किया जायगा। प्रोन्नति हेतु 8.33 प्रषित डिग्री कोटा जो कि पूर्व में प्रबन्धन द्वारा समाप्त कर दिया गया था को एक माह में बहाल कर दिया जायगा। इसके अतिरिक्त उत्पादन निगम से सम्बन्धित आदेष संख्या 37 पर भी एक माह के अन्दर संषोधन आदेष निर्गत कर दिया जायगा तथा समयबद्ध वेतनमानों से सम्बन्धित मांगों के संदर्भ में भी प्रबन्धन द्वारा दीपावली से पूर्व निर्णय कराने का आष्वासन दिया गया है।
केन्द्रीय प्रचार सचिव इं. अनुराग सक्सेना ने बताया कि समझौता वार्ता में पावर कारपोरेषन के अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस अफसर श्री संजय अग्रवाल, प्रबंध निदेषक पावर कारपोरेषन श्री ए.पी. मिश्रा, निदेषक कार्मिक यूपीपीसीलएल श्री राधेमोहन, निदेषक कार्मिक उत्पादन निगम श्री आर.बी. पाण्डेय,मुख्य अभियंता जल विद्युत निगम श्री सुरेन्द्र कुमार ंिसह, अपर सचिव तृतीय श्री ए.पी. वर्मा, सहित बोर्ड के आला अफसरों के साथ संगठन के अध्यक्ष इं. एसम.एम. सिंह, महासचिव इं. जी.बी. पटेल के अलावा इं. राजेष कुमार पाण्डेयख् राकेष कुमार सिंह और सी.पी. त्रिपाठी मौजूद थे। संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष इं0 एस0एम0 सिंह एवं केन्द्रीय महासचिव इं0 जी0वी0 पटेल द्वारा अनषनकारियों को जूस पिलाकर आन्दोलन समाप्ति की घोशण की। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक, इं0 एस0सी0 सिंह, आल इण्डिया पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स फ़ेडेरेषन के राश्ट्रीय अध्यक्ष इं. एस.बी. सिंह, मध्यांचल अध्यक्ष इं. एस.पी. सिंह, मध्यांचल सचिव इं. सी.पी. त्रिपाठी, केन्द्रीय उपमहासचिव पावर कारपोरेषन आर.एन. पाल महासचिव उत्पादन निगम राजेष पाण्डेय, संगठन सचिव, राकेष सिंह, लेसा अध्यक्ष, आर.के. सिंह एवं सचिव कैलाष यादव प्रमुख रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com