Categorized | लखनऊ.

आरओबी को लेकर ”जय हो” ने किया आमरण अनशन शुरू

Posted on 04 October 2014 by admin

दादरी रेलवे ओवर ब्रिज के जल्द निर्माण की मांग को लेकर जय हो सामाजिक संगठन ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार गुरूवार को गांधी जयंती के अवसर पर आमरण अनशन शुरू कर दिया। इस दौरान संगठन के पांच सदस्यों ने दादरी तहसील के कंपाउंड में स्थित शहीद स्मृति स्थल पर जन-गन-मन के साथ अनशन की शुरूआत करी। वहीं नगर पालिका परिषद की चेयरमैन गीता पंडित ने शहर की प्रथम नागरिक एवं मातृ शक्ति के रूप में अनशन स्थल पर उपस्थित होकर पांचों अनशनकारियों का चंदन व रोली से तिलक किया। वहीं पूर्व राजस्व मंत्री रवि गौतम ने उन्हें फूल मालाएं पहनाते हुए अनशन की कार्यवाही शुरू करी।
जानकारी के लिए बता दें कि जय हो सामाजिक संगठन पिछले लंबे समय से आरओबी के इस मुददे पर आंदोलनरत है। जिसके तहत संगठन द्वारा पूर्व में जन जागरण अभियान, जागरूकता रैली समेत मौन उपवास जैसे कार्य क्रम भी किए हैं। लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन एवं प्राधिकरण के अधिकारियों ने जनहित के इस मुददे पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। जिसके चलते जय हो संगठन के पांच सदस्यों को मजबूरन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर आमरण अनशन शुरू करना पडा है। जोकि जनहित की इस लडाई को मुकाम तक पहुंचाने के लिए जारी रहेगा। इस दौरान चाहे संगठन के किसी भी सदस्य की जान क्यों ना चली जाए। अनशन पर बैठने वालों में संगठन के अध्यक्ष योगेश नागर एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष याकूब मलिक, डा0 हर्ष भाटी, सुमित शर्मा एडवोकेट एवं इंजीनियर विकास भाटी शामिल हैं। इस अवसर पर चेयरमैन गीता पंडित ने कहा कि मेरे पति विजय पंडित ने समाज की सेवा करने का जो संकल्प लिया था। उसे में सभी शहरवासियों के सहयोग से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। इसी लिए शहर के विकास से संबंद्धित जो भी लडाई होगी मैं उसमें हर तरह से साथ हूं। आरओबी के इस मुददे पर आज जय हो संगठन ने एक अच्छी पहल की है। यदि प्राधिकरण अधिकारियों ने इन अनशनकारियों की आवाज को भी दबाने का प्रयास किया तो मैं स्वमं भी आंदोलन में कूदने से नहीं चूकुंगी। वहीं पूर्व राजस्व मंत्री रवि गौतम ने कहा कि शहर के मान सम्मान की इस लडाई को हर हाल में मुकाम तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए चाहे कोई कितनी ही बडी कुर्बानी क्यों ना देनी पडे। इसी तरह व्यापारियों की और से समर्थन देने पहुंचे वरिष्ठ भाजपा एवं व्यापारी नेता मनोज गोयल ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी शहर के लोगों की इस समस्या को जानकर हल नहीं करना चाहते हैं। लेकिन इस लडाई को हर हाल में सफल बनाया जाएगा। जिसके लिए व्यापारी वर्ग भी पूरी तरह साथ है। जय हो कार्यकर्ताओं के इस आमरण अनशन को कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा0 महेंद्र नागर, बसपा नेता गजराज नागर, बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव सुशील भाटी एडवोकेट, प्रमेंद्र भाटी, एडवोकेट, समाजसेवी एच के शर्मा, फिरौज मौजीराम नागर पंडित पीतांबर शर्मा, किसान नेता रूपेश वर्मा, सुरेंद्र भाटी, सुनील फौजी समेत आम आदमी पार्टी एवं मोजर बेयर कर्मचारी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बडी संख्या में पहुंचकर अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर नवीन नागर, परमानंद, रविंद्र रौसा, नरेश पीलवान, विशाल नागर, आबिद सैफी, अमित भाटी, पवन कटारिया, मनोज तौंगड आदि लोग मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in