सेंट पाल्स कालेज, लखनऊ की ओर से आज गांधी जयंती के पर्व पर 5 कि0मी0 और 3Û5 कि0मी0 की दौड़ क्रमशः लड़कों और लड़कियों के लिए हुई जिसको मुख्य अतिथि सूचना निदेशक डा0 रूपेश कुमार ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में सेंटपाल्स के अलावा अन्य शिक्षा संस्थाओं के भी कक्षा 4 से 12 तक के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कालेज के पूर्व छात्रों और उनके अभिभावकों ने भी इसमें शिरकत की। खुद मुख्य अतिथि ने भी इस दौड में शामिल होकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया।
(सीनियर ब्यायज कक्षा 10-12)
प्रथम मनीष मिंज सेंटपाल्स सेमीनरी
द्वितीय शिवम यादव सेंट फ्रांसिस कालेज
तृतीय सुगंध सोरेंग सेंटपाल्स सेमीनरी
सांत्वना - अनिल कुमार तुमर्ची सेंटपाल्स सेमीनरी
(सीनियर गल्र्स कक्षा 10-12)
प्रथम इरम जैदी सेंट ऐग्नीज लोरेट हाईस्कूल
द्वितीय प्रगति सिंह सेंटपाल्स सेमीनरी
तृतीय अनमोल कौर उप्पल सेंट ऐग्नीज लोरेटो हाईस्कूल
सांत्वना शिवानी शुक्ला सेंट डोमिनिक सैवियों
कालेज, लखनऊ
(जूनियर ब्यायज कक्षा 7-9)
प्रथम उज्जवल कुमार सिंह सेंटपाल्स कालेज
द्वितीय विपुल मैसी सेंटपाल्स कालेज
तृतीय प्रियांस श्रीवास्तव सेंटपाल्स कालेज
सांत्वना अंशुल डेविड सेंटपाल्स कालेज
(जूनियर ब्यायज कक्षा 7-9)
प्रथम अंजलि त्रिवेदी सेंटपाल्स कालेज
द्वितीय क्लेस्टी क्लार्क सेंटपाल्स कालेज
तृतीय तान्या पंडित सेंटपाल्स कालेज
सांतवना मानसी त्रिवेदी सेंटपाल्स कालेज
(सब जूनियर ब्यायज कक्षा 4-6)
प्रथम फुजेल अशरफ सेंटपालस कालेज
द्वितीय दुष्यंत सिंह सेंटपालस कालेज
तृतीय सागर सिंह सेंटपालस कालेज
सांतवना ध्रुव गुरनानी सेंटपालस कालेज
(सब जूनियर ब्यायज कक्षा 4-6)
प्रथम जान्हवी पटेल सेंटपालस कालेज
द्वितीय प्रगति गुप्ता सेंटपालस कालेज
तृतीय रिद्धिमा वाष्र्णेय सेंटपालस कालेज
सांतवना दिव्यांशी अग्रवाल सेंटपालस कालेज
अभिभावक श्रेणी
प्रथम मनोज सिंह
द्वितीय पुनीत शर्मा
तृतीय विकास गुप्ता
पूर्व छात्र श्रेणी
प्रथम गिरीश मलिक
द्वितीय अनुराग महाजन
तृतीय देवेश अग्रवाल
सांत्वना अनुराग श्रीवास्तव
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com