उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि दुर्गा पूजा से भक्ति एवं हर्षाेल्लास का माहौल बनता है। इस तरह के आयोजनों में अलग-अलग समुदायों के लोग एक स्थान पर एकत्रित होते हैं। जिससे सभी वर्गाें एवं समुदायों के बीच पारस्परिक सद्भाव और आपसी भाईचारे में वृद्धि होती है।
मुख्यमंत्री आज यहां बंगाली क्लब एवं युवक समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। श्री यादव ने माँ भगवती की पूजा-अर्चना कर राज्य में अमन-चैन और प्रदेशवासियों की तरक्की और खुशहाली की प्रार्थना की। प्रदेशवासियों को नवरात्रि, दुर्गापूजा एवं दशहरे की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की गंगा जमुनी तहज़ीब उत्सवधर्मी है। उत्सवों से वातावरण खुशनुमा होता है और आपसी एकता बढ़ती है।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती डिम्पल यादव सहित जनप्रतिनिधिगण, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एल. बनर्जी सहित शासन-प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com