लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के युवा मेनेजर फोरम जो लखनऊ में प्रतिष्ठा प्राप्त कर चुकी है उसका एक आयोजन बीण्बीण्डीण् यूनिवर्सिटी मे 27 सितम्बर 2014 को आयोजित किया गया था । ल्डथ् विशवास करता है की भारत के विकास मे युवा पीढ़ी बहुत ही सहायक है । आज का युवा बहुत उत्साहित एवम प्रेरित है लेकिन वह कभी कभी दिशाहीन हो जाता है । इस विचार को ध्यान मे रख कर ही इसका आयोजन किया गया था। यह आयोजन युवओं के लिए उनके रोज़गार एवं भारत के विकास को आगे बढ़ाने मे मील का पत्थर साबित होगा। इस आयोजन में 150 स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थियों ने भाग लिया । इसमें शहर के गणमान्य एवं प्रतिष्टित व्यक्तियों ने हिस्सा लेकर युवाओं को अपने विचारों से रूबरू कराया एवं मार्गदर्शन किया ।
इन गणमान्य व्यक्तियों प मे श्री किरण चोपरा ; सी ई ओ एचोपरा रिटेक रबर प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्ध और श्री मोहित कुमार ;वि पि ए एच् आर आईडिया सेल्लुलरद्ध थे। श्री मोहित ने खासकर यह बताया की जागरूकता ही आवश्यक नहीं है बल्कि सही सिष मिले यही इस संगठन का उद्देश्य है।
ल्डथ्. इस संगठन का शुभारंभ 27 जुलाई 2014 को श्री अलोक रंजन ;मुख्य उपाध्यक्षए उत्तर प्रदेशद्ध के कर कमलो द्वारा हुआ था। तबसे अभी तक यह संगठन युवओं को दिशा निर्देश एवं उनके अनुभवों को सही राह दिखाता आ रहा है । इसमें विधार्थी एकई विभागों क जूनियरध्सीनियर ए व्यापरिगर्णएउद्योगपति अवं युवा कर्मचारी जिनकी उनर सीमा 18.35वर्ष के बीच है ए सभी ने इसमें अपना सरहानीय योगदान दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com