उ0प्र0 सरकार ने ग्रामीण व्यक्तियों, किसानों के उत्थान तथा उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत प्रदेश के 55 जनपदों में सघन मिनी डेयरी परियोजना को सक्रियता से लागू किया है। परियोजना के अन्तर्गत दो दुधारू पशुओं की मिनी डेयरियों की इकाइयों की स्थापना हेतु वित्तीय सहायता शासकीय अनुदान तथा बैंक ऋण के माध्यम से प्रदत्त की जायेगी। इस परियोजना में लाभार्थी को एक से पाँच यूनिट हेतु दुधारू दो-दो पशुओं की संख्या रखी जायेगी तथा उसी हिसाब से प्रत्येक मिनी डेयरी यूनिट हेतु धनराशि लाभार्थी को उपलब्ध करायी जायेगी।
यह जानकारी प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री मा0 श्री राममूर्ति वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि दो दुधारू पशुओं की मिनी डेयरी की एक इकाई में दो पशुओं की कुल इकाई लागत 113480 रुपये है। इसमें सामान्य जाति के लाभार्थियों को 28370 रुपये शासकीय अनुदान तथा 85110 रुपये बैंक ऋण तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लाभार्थियों को 37448 रुपये शासकीय अनुदान तथा 76032 रुपये बैंक ऋण मिलेगा।
दुग्ध विकास मंत्री श्री वर्मा ने बताया कि दो यूनिट में चार दुधारू पशुओं की इकाई में डेयरी लागत 2,26,960 रुपये है इसमें सामान्य वर्ग के लाभार्थी को 56740 रुपये शासकीय अनुदान तथा 170220 रुपये बैंक ऋण दिया जाता है। अनुसूचित जाति/जनजाति के लाभार्थी को 74897 रुपये का शासकीय अनुदान तथा 1,52,263 रुपये की बैंक ऋण प्रदत्त किया जाता है।
श्री वर्मा ने बताया कि दो दुधारू पशुओं की तीन इकाइयों के कुल 6 दुधारू पशुओं हेतु 3,40,440 रुपये लागत निर्धारित की गयी है। इसमें सामान्य वर्ग के लाभार्थी को 85110 रुपये अनुदान तथा 2,55,330 रुपये बैंक ऋण एवं अनुसूचित जाति/जन जाति के लाभार्थियों को 1,12,345 रुपये शासकीय अनुदान तथा 2,28,095 रुपये बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
दुग्ध विकास मंत्री ने बताया कि मिनी डेयरी की चार इकाइयों में 8 पशुओं की यूनिट हेतु कुल लागत 4,53,920 रुपये निर्धारित है। इसमें सामान्य वर्ग के लाभार्थी को 1,13,480 रुपये अनुदान तथा 3,40,444 रुपये बैंक ऋण और अनुसूचित जाति/जनजाति के लाभार्थी को 1,49,794 रुपये शासकीय अनुदान तथा 3,04,126 रुपये बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
श्री वर्मा ने बताया कि दो दुधारू पशुआं की पांच इकाई कुल 10 पशुओं की मिनी डेयरी इकाई की कुल लागत 6,21,400 रुपये है। इसमें सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 1,55,350 रुपये अनुदान तथा बैंक ऋण 4,66,050 रुपये की धनराशि प्रदत्त की जाती है। अनुसूचित जाति/जनजाति के लाभार्थी को इस मिनी डेयरी इकाई की स्थापना हेतु 2,05,062 रुपये शासकीय अनुदान तथा 4,16,338 रुपये बैंक ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com