उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने में पत्रकार एवं पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान समय में पत्रकारों पर बड़ी जिम्मेदारी है। यह जिम्मेदारी देश और समाज में स्वस्थ वातावरण और स्वस्थ जनमत बनाने की है। पत्रकारों के बिना लोकतंत्र अधूरा है, इसीलिए लोकतांत्रिक व्यवस्था में पत्रकारिता को चैथा स्तम्भ कहा जाता है।
मुख्यमंत्री आज लखनऊ के होटल ताज विवांता में आयोजित ईटीवी उत्तर प्रदेश न्यूज चैनल के संवाददाताओं के सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के इस दौर में पत्रकारों की भूमिका एवं जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि खबर बनाने से पहले सच्चाई को पूरी तरह परखना जरूरी है। प्रख्यात समाजवादी चिन्तक डाॅ. राम मनोहर लोहिया कहते थे कि सूरज डूबने का मतलब सूरज का डूबना नहीं होता है, क्योंकि सूरज हमेशा कहीं न कहीं चमक ही रहा होता है। इसलिए पूरी जानकारी के बिना खबर नहीं बनानी चाहिए। खबर निष्पक्ष और समाज को लाभ पहुंचाने वाली होनी चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि गवर्नेन्स में भी मीडिया की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है। यह हिस्सेदारी लोक कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और जनता से फीडबैक प्राप्त करने के रूप मंे है। इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के माध्यम से तेजी से जानकारी मिलती है। इसका असर भी ज्यादा पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य को खुशहाली और तरक्की की ओर ले जाने में और ऐसे मामलों में जिससे सरकार को अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में मदद मिले, जरूर ही इस माध्यम का सहयोग लेना चाहेगी।
आजादी की लड़ाई में पत्रकारों की भूमिका सहित अन्य क्षेत्रों में पत्रकारों द्वारा हासिल की गई कामयाबी का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाले नये लोगों को अधिक से अधिक जानकारी हासिल करनी चाहिए। किसी भी क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के लिए सीखना और पढ़ना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मेहनत और जिम्मेदारी से काम करने पर समाज पर उसका असर अवश्य पड़ता है।
इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री अभिषेक मिश्र, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, ईटीवी न्यूज नेटवर्क के प्रमुख श्री जगदीश चन्द्र सहित प्रमुख पत्रकार एवं संवाददाता मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com