उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2014 के लिए 03 दिसम्बर को ‘‘विश्व विकलंगता दिवस’’ के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में राज्य स्तरीय पुरस्कार व सम्मान प्रदान करने के लिए संबंधित पात्र संस्थाओं तथा अभ्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। पात्र अभ्यर्थियों एवं संस्थाओं के आवेदन पत्र व विवरण विकलांग जन विकास निदेशालय में 10 अक्टूबर, 2014 तक स्वीकार किये जायेंगे। पुरस्कारों हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाइटः ीूकण्नचण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।
निदेशक, विकलांग जन विकास विभाग श्री अनिल कुमार सागर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न श्रेणी के पुरस्कारों हेतु निर्धारित प्रारूप का परीक्षण करने के लिए जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति के उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी, सदस्य सचिव, जिला विकलांग जन विकास अधिकारी, जिला सेवा योजन अधिकारी तथा जिलाधिकारी द्वारा नामित विकलांगों के कलयाणार्थ कार्यरत प्रतिष्ठित स्वैच्छिक संगठन/व्यक्ति/प्रतिनिधि इस समिति के सदस्य होंगे।
श्री सागर ने बताया कि जिला विकलांग जन विकास अधिकारी राज्य स्तरीय पुरस्कारों व सम्मानों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों को पूर्ण कराकर इस समिति के समक्ष परीक्षण तथा संस्तुति के लिए प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि पात्र लाभार्थियों व संस्थाओं के आवेदन पत्र संस्तुति सहित निर्धारित समय सीमा के भीतर विकलांग जन विकास निदेशालय में उपलब्ध करायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com