उ0प्र0 में गिद्धों को बचाने हेतु जागरुकता अभियान शुरू किया गया है। वन्य, जीव-जन्तुआंे, पशु, पक्षियों, वनों वनस्पतियों पेड़ पौधों तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को जागरुक किया जा रहा है। पर्यावरण से गिद्धों का विलोपन चिन्ता का विषय है। अतः जो गिद्ध बचे हुए हैं उनका संरक्षण करना समस्त लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है। शासन द्वारा वन्य जीवों/पर्यावरण एवं गिद्धों के संरक्षण तथा संवर्धन हेतु ठोस उपाय किये जा रहे हैं।
यह जानकारी उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 बी0बी0एस0 यादव ने दी। उन्होंने बताया कि गिद्धों को बचाने हेतु लोगों में जागरुकता उत्पन्न करने के लिये वल्चर सेफ जोन टीम उ0प्र0 एवं बाम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी के सदस्यों सुश्री अल्का दुबे तथा डा0 अनन्या मुखर्जी द्वारा जागरुकता अभियान संचालित किया जा रहा है।
डाॅ0 यादव ने बताया कि वल्चर सेफ जोन टीम उ0प्र0 तथा बाम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी के वरिष्ठ सदस्यों/समन्वयक डाॅ0 अनन्या मुखर्जी तथा सुश्री अल्का दुबे ने प्रदेश के 6 जनपदों पीलीभीत, बहराईच, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, गोण्डा तथा श्रावस्ती में गिद्धों को बचाने तथा संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरुकता अभियान शुरू किया है।
डाॅ0 यादव ने उक्त सदस्यों को पीलीभीत, बहराइच बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, गोण्डा तथा श्रावस्ती के समस्त मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों/पशु चिकित्साधिकारियों तथा पशुमित्रों को गिद्धों को बचाने हेतु जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन करने में सहयोग देने तथा जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गिद्धों को बचाने हेतु वन विभाग एवं उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद भरपूर सहयोग करेगा। वल्चर सेफ जोन उ0प्र0 के उक्त दोनों सदस्यों सुश्री अल्का दुबे का मो0नं0 8394837352 तथा डाॅ0 अनन्या मुखर्जी का फोन नं0 9930142075 हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com