भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष अजय श्रीराम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किए गए मेक इन इंडिया को भारतीय मैन्युफैक्चंिरग सेक्टर के लिए एक नई डील बताया है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास प्रक्रियाओं को आसान बनाएगा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि सही समय पर लिया गया यह बेहतर निर्णय है। उन्होंने कहा कि यही एक माध्यम है जिसके जरिए उन युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार मुहैया करवाया जा सकेगा जो कि प्रतिवर्ष लेबर फोर्स को ज्वाइन करते हैं। मेक इन इंडिया ऐसा प्रयास है जिससे आम आदमी की खरीदारी की क्षमता को भी बढ़ाया जा सकेगा और मांग तभी बढ़ेगी जबकि उनके लिए रोजगार के विकल्प उपलब्ध होंगे। सीआईआई ने कहा कि निवेशकों का विश्वास बनाने के लिए निवेश में सुरक्षा और नीतियों में स्थायित्व लाना होगा। सीआईआई के मुताबिक प्रधानमंत्री द्वारा इंडस्ट्री के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार की मिली जुली टीम के माध्यम से किए जाने वाले प्रयास की बात बेहतर हैए जो कि इंडस्ट्री का विकास में सहायत होगी। सीआईआई अध्यक्ष ने कहा कि आत्म प्रमाणिकता से व्यापार की समस्याएं कम की जा सकेंगी। प्रधानमंत्री ने इंडस्ट्री में स्किल डवलपमेंट की स्कीम को बेहतर करने को तवज्जो दी है जो कि सराहनीय प्रयास है। सीआईआई ने पहले ही इस क्षेत्र में काफी प्रयास किए हैं और लगातार वर्कफोर्स को इंडस्ट्री के लिए ट्रेंड कर रहा है। सीआईआई ने आईटीआई को एडाप्ट करके और स्किल गुरुकुल की स्थापना में बेहतर योगदान दिया है। प्रधानमंत्री के भाषण में नया आइडिया सामने आया कि भारत ईस्ट की ओर देख सकता है और वेस्ट को लिंक कर सकता है। इससे भारत में तैयार किए गए प्रोडक्ट को वैश्विक मार्केट में उतारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एफडीआई को फस्र्ट डवलप इंडिया का नाम दिया है जो कि काफी रोचक है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया को ज्यादा बेहतर गवर्नेंस चाहिए जिससे कि व्यापार बेहतर हो सकेगा। सीआईआई के अध्यक्ष ने व्यापार को बेहतर करने और कामर्स और इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कामर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर निर्मला सीतारामन के प्रयास को सराहा है। भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष अजय श्रीराम दोबारा कहा कि व्यापार को आसान करने के लिए किए गए उनके प्रयास सराहनीय है। उन्होंनें कहा कि सीआईआई सरकार के साथ मिलकर चलने और उनको अपने सुझाव देने के लिए प्रयासरत है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com