जिलाधिकारी अदिति सिंह ने कहा कि सभी को सम्मान तथा न्याय मिलना चाहिए। इसके लिए उनका पूरा प्रयास होगा। अधिकारियों की कार्यशैली में परिवर्तन दिखना चाहिए तथा जनता को आभास हो कि उनके लिए शासन तथा जिला प्रशासन क्या कर रहा है। जिलाधिकारी आज कादीपुर में बार एसोसिऐशन द्वारा आयोजित स्वागत व अभिनन्दन समारोह में अपने उद्गार व्यक्त कर रही थी।
जिलाधिकारी ने कहा कि उनका प्रयास है कि जरूरतमंद सभी व्यक्तियों को समय से न्याय मिले तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण हो। उन्होनें कहा कि सभी कार्याध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे जनता की समस्याओं का त्वरित निदान कर उन्हें न्याय दिलाये। जिलाधिकारी ने बार एसोसिऐशन के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया कि जिले में बार और बेंच में समन्वय है। उन्होनें बार एसोसिऐशन से सहयोग की अपेक्षा की तथा कहा कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर निदान किया जायेगा।
कादीपुर बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी तथा सचिव रमेश कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर बार एसोसिऐशन के पदाधिकारियों/अधिवक्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को पुष्प भेंट किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जय शंकर तिवारी, गजेन्द्र पाल, विजय शंकर पाण्डेय, जगन्नाथ तिवारी, बी0के0सिंह, शेष नरायन तिवारी, आर0डी0यादव, वाई0एन0तिवारी, के0के0तिवारी, आर0बी0सिंह, अलिम राईन, तथा तहसीलदार व उपजिलाधिकारी ने भी अपने उदगार व्यक्त किये। सचिव रमेश कुमार तिवारी ने स्वागत तथा अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने आभार व्यक्त किया। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता दयाराम पाण्डेय ने किया। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के कार्यशैली तथा न्यायप्रियता की भूरि-भूरि सराहना की तथा कहा कि जिलाधिकारी की कार्यशैली से आम आवाम को लग रहा है कि वे जिस कार्य के लिए इधर उधर भटक रहे थे अब उनका कार्य आसानी से हो रहा है। हर फरियादी की फरियाद सुनी जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com