प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म मंत्री श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की अध्यक्षता में आज भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में खनिज राजस्व की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। उन्होंने समीक्षा में पाया कि वर्ष 2014-15 हेतु खनिजों से प्राप्त होने वाले निर्धारित लक्ष्य रू0 1100 करोड़ के सापेक्ष माह अगस्त, 2014 तक कुल रू0 368.50 लाख़ राजस्व प्राप्त हुआ है, जो गत वर्ष के इसी मास तक प्राप्त राजस्व की अपेक्षा रू0 69.15 करोड़ अधिक है। माह अगस्त, 2014 के निर्धारित लक्ष्य रू0 60.50 के सापेक्ष रू0 65.34 प्राप्त हुई, जो लक्ष्य के सापेक्ष 108.01 प्रतिशत है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष के शेष माहों में निर्धारित राजस्व लक्ष्य को शतप्रतिशत अवश्य पूर्ण कर लिया जाये। इसके लिए जनपदीय अधिकारी आवश्यक कार्य योजना बनाकर कार्य करें।
निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म ने कहा कि जनपदवार राजस्व प्राप्ति की सतत् समीक्षा की जा रही है और निर्धारित राजस्व के सापेक्ष कम राजस्व प्राप्त करने वाले जनपदों के अधिकारियों को सार्थक प्रयास करने के कड़े निर्देश दिये गये हैं। श्री प्रजापति द्वारा यह निर्देश दिया गया कि मा0 राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण तथा मा0 उच्च न्यायालय एवं मा0 सर्वोच्च न्यायालय में लम्बित समस्त वादों में सार्थक पैरवी की जाये और यदि कोई स्थगनादेश है, तो उसे विखण्डित कराने का प्रयास किया जाये।
अवैध खनन के विरूद्ध की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में की गयी समीक्षा से स्पष्ट हुआ कि वर्ष 2014-15 में माह अगस्त तक कुल 4748 छापे मारे गये, जिससे रू0 12.34 करोड का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि विगत वर्ष माह अगस्त तक प्रवर्तन से राजस्व मात्र 9.90 करोड प्राप्त हुआ था। इस प्रकार प्रवर्तन कार्यो से इस वित्तीय वर्ष में गत वर्ष के सापेक्ष लगभग रू0 2.44 करोड अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है। इस पर श्री प्रजापति ने सन्तोष व्यक्त किया और निर्देश दिया कि अधिकारियों द्वारा और जागरूक होकर सजगता से प्रवर्तन कार्य किया जाये, जिससे कि अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगे और प्रदेश को वांछित राजस्व प्राप्त हो सके। उन्होंने ईंट भट्ठों से प्राप्त होने वाले राजस्व को यथाशीघ्र जमा कराये जाने के कड़े निर्देश दियेे। समीक्षा बैठक में सर्वाधिक कम राजस्व प्राप्त करने वाले 05 जनपदों क्रमशः उन्नाव, बागपत, शामली, रायबरेली तथा सहारनपुर के जनपदीय अधिकारियों को अपने कार्य में गतिशीलता लाने के कड़े निर्देश दिये तथा इन अधिकारियों का स्पष्टीकरण भी प्राप्त करने के निर्देश दिए, तथा कम वसूली करने के संबंध में संबंधित जिलाधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में प्रमुख सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म डा0 गुरदीप सिंह, निदेशक डाॅ0 भास्कर उपाध्याय, विशेष सचिव श्री संतोष कुमार राय एवं मुख्यालय तथा जनपदों के खान अधिकारी एवं खान निरीक्षक, सहायक भूवैज्ञानिक, प्राविधिक सहायक तथा क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com