उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप’’ ने आज ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनप्रतिनिधियों से मिलकर गांव की समस्याओं का निस्तारण करेेें। ग्रामीण क्षेत्र की सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाने का दायित्व सम्बन्धित फील्ड आफिसर का है। ‘स्वच्छ व सुंदर गांव मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है। वे इमानदारी के साथ गांव-गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुँचायें ताकि उत्तर प्रदेश का एक नया नक्शा देश के सामने आ सके। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के स्पष्ट निर्देश हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक हरहाल में पहुँचाया जाये।
ग्राम्य विकास मंत्री ने यह निर्देश आज यहां यू0पी0आर0डी0ए0 के सभागार में आयोजित विकास एवं नियोजन स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के जो भी सुझाव आयें, उनपर शीघ्र अमल किया जाये। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान भी शीघ्र किया जाये। ग्राम्य विकास की चाहें जो भी योजना हो चाहें इन्दिरा आवास, लोहिया आवास, पेयजल, प्रधानमंत्री सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी सभी योजनाओं की प्रचार-प्रसार की सामग्री जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाये तथा जनपदवार स्तर पर इस सामग्री का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि हर पात्र व्यक्ति को इसकी जानकारी हो सके।
बैठक में प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास श्री अरूण सिंघल ने भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मनरेगा में वन विभाग से समन्वय करके वृक्षारोपण कराया जा रहा है। साथ ही मनरेगा में 24 ग् 7 हेल्पलाइन स्थापित की गयी है। इस हेल्पलाइन पर कार्य मांग, मनरेगा के सम्बन्ध में सुझाव एवं शिकायत दर्ज करायी जा रही है। इस हेल्पलाइन का नम्बर-1800-180-5999 है। उन्होंने कहा कि इन्दिरा आवास, लोहिया आवास तथा मनरेगा के तहत निर्मित होने वाले शौचालयों को महिलाओं के नाम से आवंटित किया जाये।
बैठक में आयुक्त ग्राम्य विकास श्री प्रभात मित्तल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की जो भी अपेक्षायें हैं व जो भी निर्देश दिये गये हैं उसे अवश्य पूरा किया जायेगा। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि दिये गये निर्देशों का तत्काल पालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
बैठक में कई जनपदों के विधायक व एमएलसी तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे बैठक की समस्त तैयारी श्री वी0के0 त्रिवेदी द्वारा की गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com