प्रदेश के प्रमुख सचिव वन श्री वी0एन0 गर्ग ने बताया कि आगामी 01 से 07 अक्टूबर तक प्रदेश में वन्य प्राणि सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध मंे प्रदेश के समस्त, मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों तथा वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
इस अवधि में प्रत्येक जनपद में वन्य जीवों के सम्बन्ध में आम लोगों को जानकारी देने के लिए विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। स्कूलों एवं कालेजों में बच्चों को वन्य जीवों के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी तथा जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर रैलियों एवं गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा।
श्री गर्ग ने कहा कि दिनांक 01 से 07 अक्टूबर तक लखनऊ एवं कानपुर चिडि़याघर में बच्चों के लिये प्रवेश निःशुल्क होगा जिससे बच्चे चिडि़याघर में जाकर विभिन्न जानवरों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि आगामी 01 अक्टूबर को लखनऊ में स्तरीय वन्य प्राणि सप्ताह का शुभारम्भ होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com