उ0प्र0 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने हस्तशिल्पियों, दस्तकारों और शिल्पकारों के विकास व उत्थान एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए ‘आर्टिजन वेलफयर बोर्ड’ का गठन करने के साथ हस्तशिल्प संग्रहालय और डिजाइन विश्वविद्यालय की स्थापना करने के प्रदेश सरकार के निर्णय पर मा0 मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को हार्दिक बधाई दी है।
इस फैसलें पर श्री विश्वकर्मा ने कहा कि ‘‘उ0प्र0 हस्तशिल्प प्रोत्साहन नीति-2014’’ के तहत सम्पूर्ण शिल्पकारों एवं दस्तकारों के सामाजिक सुरक्षा एवं विकास के लिए कई योजनायें चला करके प्रदेश सरकार ने पिछड़े वर्गों को आगे बढ़ने का मौका प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि ‘आर्टिजन क्रेटिड कार्ड’ के माध्यम से बैंक ऋण हेतु ब्याज अनुदान योजना चलाने से उनके कारोबार को गति मिलेगी। प्रदेश सरकार के निर्णय की सराहना करते हुये उन्हांेने कहा कि ‘हैन्डीक्राफ्ट मार्ट’ स्थापित होने से हस्तशिल्पियों को अपने उत्पादन के लिए मार्केट उपलब्ध होगा, हस्तशिल्प उत्पादन के लिए रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने, उनका कौशल विकास करने, कच्चे माल की उपलब्धता तथा उत्पादों के लिए वेयर हाऊस की सुविधा आदि से उनके अपने कारोबार के विकसित करने में मदद मिलेगी, इसके साथ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर दस्तकारों एवं शिल्पकारों को विशिष्ट पहचान मिलेगी।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस कल्याणकारी फैसलें से सम्पूर्ण शिल्पकारों एवं दस्तकारों में खुशी की लहर है। इससे शिल्पकारों की बहुत पुरानी मांग पूरी हो गयी, अब उनके पुश्तैनी रोजगार एवं कारोबार सुदृढ़ बनेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com